Breaking

कार के खाई में गिरने से 10 माह की बच्ची सहित 5 लोगों की मौत, राज्य के 8 जिलों में शनिवार को यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 25 Apr, 2025 10:58 PM

himachal top 10 news

मंडी जिला में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत होने का समाचार है। हादसे में जान गंवाने वालों में 10 माह की बच्ची भी शामिल है।

हिमाचल डैस्क: मंडी जिला में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत होने का समाचार है। हादसे में जान गंवाने वालों में 10  माह की बच्ची भी शामिल है।  राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम अजब-गजब हो गया है। जहां राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में तापमान रिकार्ड तोड़ रहा है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal: मंडी में दर्दनाक सड़क हादसा, कार के खाई में गिरने से 10 माह की बच्ची सहित 5 लोगों की मौत
मंडी जिला में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत होने का समाचार है। हादसे में जान गंवाने वालों में 10  माह की बच्ची भी शामिल है।

Weather Update: राज्य के 8 जिलों में शनिवार को यैलो अलर्ट
 राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम अजब-गजब हो गया है। जहां राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में तापमान रिकार्ड तोड़ रहा है।

Kullu: दारचा-लेह मार्ग के 15 मई तक खुलने की संभावना : डीसी
दारचा-लेह मार्ग की जल्द बहाली को लेकर शुक्रवार को डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार और डीसी लेह संतोष, व सीमा सड़क संगठन के प्रोजैक्ट हिमांग के कर्नल गुलेरिया व 70 आरसीसी के मेजर तेजस ने वर्चुअल माध्यम से बैठक की।

Kangra: 8 मई को पंजाब व दिल्ली के मैच की भी ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 8 मई को प्रस्तावित पंजाब किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच की शुक्रवार को ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हो गई है। सायं 5 बजे के करीब ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू हुई।

Shimla: 180 मैगावाट बैरा-स्यूल हाईड्रो पावर परियोजना पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अजय मोहन गोयल की एकलपीठ ने राज्य सरकार द्वारा 180 मैगावाट बैरा-स्यूल हाईड्रो पावर परियोजना को अपने नियंत्रण में लेने पर रोक लगा दी है।

 Shimla: चयनित ड्राइंग मास्टरों को अगली सुनवाई तक जारी नहीं किए जाएंगे नियुक्ति पत्र
प्रदेश सरकार 30 अप्रैल तक पोस्ट कोड-980-ड्राइंग मास्टर (शिक्षा) के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर द्वारा घोषित परिणामों/सिफारिशों के आधार पर कोई आगामी कार्रवाई नहीं करेगी।

 Shimla: भारत-नेपाल सीमा से दबोचा प्रतिबंधित दवाओं को बेचने वाला आरोपी
बीते 15 अप्रैल को रोहड़ू पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने प्रतिबंधित दवाओं की यह खेप भारत-नेपाल बाॅर्डर से सटे रूपेडिया गांव से राजन मैडीकल स्टोर से लाई है।

 Shimla: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह व प्रदेश राज्य वित्त आयोग नंद लाल की अगुवाई में निकाला कैंडल मार्च
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए सायंकाल में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नंद लाल की अगुवाई में रामपुर बुशहर में कैंडल मार्च निकला गया।

Shimla: पहलगाम में हमला करने वाले पाताल से भी खोज कर मिट्टी में मिलाए जाएंगे : जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ठियोग के खनार में आयोजित राज्य स्तरीय ठोडा मेला में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। मेले में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहलगाम में जिन लोगों ने देश के निर्दोष लोगों की हत्या की है, वे लोग चाहे पाताल में भी छुपे होंगे तो भी उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा।

 Himachal: सरकार ने 4 HAS अधिकारी बदले, शशांक गुप्ता ठियोग तो कुमारसैन के SDM होंगे मुकेश शर्मा
 हिमाचल प्रदेश सरकार ने 4 एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश संशोधित किए हैं। इसके तहत 2 एसडीएम भी तबदील किए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे। 

 हिमाचल में सहकारी समितियां होंगी ऑनलाइन : अग्निहोत्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सहकारी समितियों में होने वाले गड़बड़झालों पर रोक लगेगी। सभी सहकारी समितियां ऑनलाइन होंगी। इसके लिए सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!