Edited By Kuldeep, Updated: 25 Apr, 2025 09:52 PM

बीते 15 अप्रैल को रोहड़ू पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने प्रतिबंधित दवाओं की यह खेप भारत-नेपाल बाॅर्डर से सटे रूपेडिया गांव से राजन मैडीकल स्टोर से लाई है।
रोहड़ू (कुठियाला): बीते 15 अप्रैल को रोहड़ू पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उसने प्रतिबंधित दवाओं की यह खेप भारत-नेपाल बाॅर्डर से सटे रूपेडिया गांव से राजन मैडीकल स्टोर से लाई है। जिस पर पुलिस थाना रोहड़ू की टीम ने रूपेडिया, उत्तर प्रदेश जाकर एक अन्य आरोपी, जो उपरोक्त मैडीकल स्टोर चलाता है, को इस अभियोग में गिरफ्तार कर रोहड़ू लाया है। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जा रही है।