Edited By Kuldeep, Updated: 25 Apr, 2025 09:43 PM

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए सायंकाल में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नंद लाल की अगुवाई में रामपुर बुशहर में...
रामपुर बुशहर (नोगल): जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए सायंकाल में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और प्रदेश राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष नंद लाल की अगुवाई में रामपुर बुशहर में कैंडल मार्च निकला गया। यह कैंडल मार्च रामपुर बाजार से होते हुए गांधी पार्क तक निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने भी भाग लिया। कैंडल मार्च के दौरान पहलगाम की बेसरन घाटी में आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।