700 नए होमगार्ड कर्मियों की भर्ती करेगी सरकार, जेपी नड्डा बोले-केंद्र से पैसा न मिलने का भ्रम फैला रही कांग्रेस, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 20 Apr, 2025 10:38 PM

himachal top 10 news

रविवार को जारी किए गए अलर्ट के बीच जहां दुर्गम इलाकों की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ। राज्य सरकार होमगार्ड विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रयास कर रही है और शीघ्र ही 700 नए होमगार्ड कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हिमाचल डैस्क: रविवार को जारी किए गए अलर्ट के बीच जहां दुर्गम इलाकों की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ। राज्य सरकार होमगार्ड विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रयास कर रही है और शीघ्र ही 700 नए होमगार्ड कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा केंद्र से पैसे न मिलने को लेकर प्रदेश में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों में सक्रिय 10वीं के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरोह सीबीआई के राडार पर चल रहा है। धर्मशाला के सिंथैटिक ट्रैक में रविवार को सातवीं नैशनल मास्टर गेम्स का आगाज हुआ। कंडाघाट में एक युवक से तेजधार हथियार दिखाकर पैसे लूटने वाले तीन युवकों को कंडाघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

चोटियों पर ताजा हिमपात, शिमला व ऊना समेत कई इलाकों में बारिश-ओलावृष्टि
रविवार को जारी किए गए अलर्ट के बीच जहां दुर्गम इलाकों की पहाड़ियों पर ताजा हिमपात हुआ, वहीं राजधानी शिमला व ऊना सहित कई जगहों पर बारिश तो कई स्थानों पर ओलावृष्टि हुई।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने की घोषणा, होमगार्ड विभाग में होगी 700 नए कर्मियों की भर्ती
राज्य सरकार होमगार्ड विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रयास कर रही है और शीघ्र ही 700 नए होमगार्ड कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा होमगार्ड और अग्निशमन सेवाओं को आधुनिक तकनीक से सरकार लैस करेगी। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला के बल्देयां स्थित राज्य अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र में अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda ने साधा निशाना, बोले-केंद्र से पैसा न मिलने का भ्रम फैला रही कांग्रेस
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा केंद्र से पैसे न मिलने को लेकर प्रदेश में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। 2 दिन के हिमाचल दौरे पर पहुंचे नड्डा ने रविवार को गग्गल में प्रैस वार्ता करते हुए बताया कि केंद्र में भाजपा राज के दौरान प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में प्रदेश को स्पैशल पैकेज दिया गया था।

सीबीआई की राडार पर 10वीं के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरोह
देश के विभिन्न राज्यों में सक्रिय 10वीं के फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाला गिरोह सीबीआई के राडार पर चल रहा है। ऐसे में सीबीआई ने राजस्थान, हरियाणा, यूपी व बिहार के साथ ही कई अन्य राज्यों में अपना जाल बिछाया हुआ है और पूरे मामले की परतें खंगाली जा रही हैं। 

संविधान के अपमान का अधिकार नेहरू-गांधी परिवार को विरासत में मिला : जयराम ठाकुर
कांग्रेस और उनके ईको सिस्टम ने हमेशा बाबा साहेब और उनके द्वारा निर्मित संविधान का अपमान ही किया है। यहां तक कि उनकी पार्थिव देह का भी दिल्ली में अंतिम संस्कार नहीं होने दिया। स्वतंत्र भारत में उन्हें लोकसभा में पहुंचने से रोकने के लिए हर तरीके की साजिश प्रधानमंत्री नेहरू द्वारा की गई। 

धर्मशाला में 7वीं नैशनल मास्टर गेम्स का आगाज, 102 साल के जगतार सिंह ने लगाई 100 मीटर की दौड़
धर्मशाला के सिंथैटिक ट्रैक में रविवार को शुरू हुई सातवीं नैशनल मास्टर गेम्स के पहले दिन हुई विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के तहत महिलाओं की 30 से ज्यादा आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में असम की पूर्वी ने पहला, पंजाब की सिमरन प्रीत ने दूसरा जबकि असम की रहिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल व जिस्पा में बर्फ के फाहों के बीच झूमे पर्यटक
बर्फ का दीदार करने लाहौल के पर्यटन स्थल अटल टनल व कोकसर गए पर्यटक भाग्यशाली रहे। पर्यटक पर्यटन स्थलों में आसमान से गिरते बर्फ के फाहों को देखकर झूम उठे। कोकसर व अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में दिनभर बर्फ के फाहों का दौर रुक-रुक कर जारी रहा।

‘दादी की शादी’ की शूटिंग में ओलों की बरसात, अभिनेत्री नीतू सिंह ने शेयर किया वीडियो, बोलीं–क्रेजी वैदर एट द शूट!
बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू सिंह और अभिनेता कपिल शर्मा इन दिनों ऊपरी शिमला में अपनी अगली फिल्म 'दादी की शादी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। बीते दिनों शिमला पहुंचने के बाद फिल्म का पूरा यूनिट नालदेहरा व मशोबरा के समीप शूटिंग में व्यस्त हो गया है। रविवार को शूटिंग के दौरान अचानक मौसम ने करवट बदली और ओलावृष्टि शुरू हो गई। 

कंडाघाट में हथियारों के दम पर युवक से लूटपाट, पंजाब के 3 आरोपी गिरफ्तार
कंडाघाट में एक युवक से तेजधार हथियार दिखाकर पैसे लूटने वाले तीन युवकों को कंडाघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से दो तेजधार हथियार भी बरामद किए हैं और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जब खो गया 'परिणीति' का बच्चा, जगह-जगह लगाए गुमशुदगी के पोस्टर
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वैब सीरीज ‘शक’ की शूटिंग का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा है। शिमला के माल रोड पर दिनभर अलग-अलग स्थानों पर दृश्य फिल्माए गए। शूटिंग के दौरान अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा सहित हरलीन सेठी पर शॉट लिए गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!