Edited By Kuldeep, Updated: 09 Apr, 2025 10:54 PM

राज्य में 14 अप्रैल से करीब 3 माह तक पानी के नए कनैक्शनों पर रोक रहेगी। यानी बरसात के सीजन तक न तो प्रदेश में कहीं नया नल लगेगा, वहीं इस दौरान फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द रहेंगी।
हिमाचल डैस्क: राज्य में 14 अप्रैल से करीब 3 माह तक पानी के नए कनैक्शनों पर रोक रहेगी। यानी बरसात के सीजन तक न तो प्रदेश में कहीं नया नल लगेगा, वहीं इस दौरान फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द रहेंगी। राज्य में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के बावजूद मैदानी इलाके खूब तप रहे हैं। ऊना में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और यहां 38 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: 14 अप्रैल से नहीं मिलेंगे पानी के नए कनैक्शन, स्टाफ की छुट्टियां रद्द
राज्य में 14 अप्रैल से करीब 3 माह तक पानी के नए कनैक्शनों पर रोक रहेगी। यानी बरसात के सीजन तक न तो प्रदेश में कहीं नया नल लगेगा, वहीं इस दौरान फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द रहेंगी।
Shimla: दो दिन रहेगा तेज हवाएं चलने के साथ बारिश-बर्फबारी का यैलो अलर्ट
राज्य में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के बावजूद मैदानी इलाके खूब तप रहे हैं। ऊना में सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और यहां 38 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया है।
Shimla: विमल नेगी मौत मामले में हुए बड़े खुलासे, 66 पन्नों की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी
ऊर्जा निगम के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।
Solan: 520 नशीली गोलियाें के साथ 1 गिरफ्तार
पुलिस ने नशीली दवा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम ने शहर के ठोडो मैदान के नजदीक एक व्यक्ति मुकेश कुमार उर्फ तोई निवासी गांधी मोहल्ला वार्ड नंबर-6 सोलन को एक सूटकेस उठाकर जाते हुए देखा।
Hamirpur: विद्यार्थियों को डिग्री पूरा करने का विशेष मौका
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बीटैक (लेटरल एंट्री) के शैक्षणिक सत्र 2015-16 से 2017-18 तक और बी फार्मेसी (आयुर्वेद) के शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 2018-19 तक, बीसीए, बीबीए और बीएससी एचएम एंड सीटी के शैक्षणिक सत्र 2018-19 तक के पूर्व के सभी विद्यार्थियों को डिग्री पूरा करने का विशेष मौका दिया है।
Shimla: एचपीयू में फिर भिड़े SFI व ABVP के कार्यकर्त्ता, क्रॉस केस दर्ज
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में बुधवार दोपहर को एक बार फिर एसएफआई व एबीवीपी के कार्यकर्त्ताओं के बीच मारपीट हुई है, जिसमें बालूगंज पुलिस थाना में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज करवा गया है।
Shimla: पंजाब से हिमाचल चिट्टा सप्लाई कर रहे पति-पत्नी गिरफ्तार, सोनू गैंग से जुड़े हैं तार
चिट्टा मामले में रामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनू गैंग मामले में पंजाब बॉर्डर से चिट्टे की खेप ला रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।
Shimla: बिजली बिल को लेकर सुर्खियों में आईं सांसद कंगना रनौत, विभाग के रिकॉर्ड में खुलासा
सांसद कंगना रनौत अब बिजली बिल को लेकर सुर्खियों में आई गईं हैं। कंगना रनौत की ओर से मंडी दौरे के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में एक माह का बिजली बिल 90 हजार 384 रुपए आने की बात कहने के बाद बिजली बोर्ड प्रबंधन ने बिजली बिल का पूरा रिकार्ड जांचा है।
Himachal: 10 विषयों के लिए 2 सत्रों में हाेंगी परीक्षाएं, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया टैट 2025 का शैड्यूल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश में 10 विषयों के लिए होने वाले टैट 2025 का शैड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले आवेदक आज से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Himachal: हाईकोर्ट के फैसले के बाद 12 डॉक्टरों को मिला पदोन्नति का तोहफा, 3 की हुई ट्रांसफर
स्वास्थ्य विभाग के 12 डाॅक्टरों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। प्रदेश उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों का निपटारा होने के बाद इन्हें प्रमोशन मिली है।