Shimla: बिजली बिल को लेकर सु​र्खियों में आईं सांसद कंगना रनौत, विभाग के रिकॉर्ड में खुलासा

Edited By Kuldeep, Updated: 09 Apr, 2025 06:48 PM

shimla kangana ranaut electricity bill headlines

सांसद कंगना रनौत अब बिजली बिल को लेकर सु​​​र्खियों में आई गईं हैं। कंगना रनौत की ओर से मंडी दौरे के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में एक माह का बिजली बिल 90 हजार 384 रुपए आने की बात कहने के बाद बिजली बोर्ड प्रबंधन ने बिजली बिल का पूरा रिकार्ड जांचा है।

शिमला (राजेश): सांसद कंगना रनौत अब बिजली बिल को लेकर सु​​​र्खियों में आई गईं हैं। कंगना रनौत की ओर से मंडी दौरे के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में एक माह का बिजली बिल 90 हजार 384 रुपए आने की बात कहने के बाद बिजली बोर्ड प्रबंधन ने बिजली बिल का पूरा रिकार्ड जांचा है। जिसमें सामने आया है कि 90 हजार 384 रुपए बिल एक माह का नहीं, बल्कि 2 माह का है। एक माह का बिल सांसद कंगना रनौत ने अदा नहीं किया था, ऐसे में 2 माह का बिल 90 हजार 384 रुपए रुपए आया है। बोर्ड प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि मनाली विद्युत उपमंडल के अंतर्गत सांसद कंगना रनौत के नाम पर उनके आवास सिमसा गांव में घरेलू उपभोक्ता संख्या 100000838073 का बिजली कनैक्शन रजिस्टर्ड है।

वर्तमान में उनके इस सिमसा स्थित आवास का उनके द्वारा 2 महीने की बकाया विद्युत खपत का बिजली बिल कुल 90 हजार 384 रुपए पूरी तरह उनके द्वारा 2 महीनों के दौरान विद्युत खपत का है। कंगना रनौत को 22 मार्च को जारी किए गए बिजली बिल में उनका पिछले बिलों का भुगतान, जोकि 32 हजार 287 रुपए भी शामिल है, इस तरह से उनका मार्च में जारी किया गया बिल पिछले बकाया सहित कुल 90 हजार 384 रुपए का बनता है।

मनाली स्थित आवास का कनैक्टिड लोड है 94.82 किलोवाट
बोर्ड प्रबंधन ने जांच के बाद स्पष्ट किया है कि उनके आवास का कनैक्टिड लोड 94.82 किलोवाट है, जोकि एक सामान्य आवास के विद्युत लोड से 1500 प्रतिशत अधिक है। उनके द्वारा प्रथम चरण में अक्तूबर से दिसम्बर तक के बिजली बिलों का भुगतान समय पर नहीं किया गया और इसी तरह जनवरी तथा फरवरी माह के बिजली बिल भी समय पर नहीं दिए गए, जोकि क्रमश: दिसम्बर माह की बिजली खपत 6 हजार यूनिट में बकाया लगभग 31,367 रुपए था और फरवरी माह की बिजली खपत 9000 यूनिट का 58,096 रुपए बिजली बिलों को समय पर न देने के कारण देरी सरचार्ज सहित था।

3 माह का भुगतान भी सांसद ने किया था जनवरी में अदा
सांसद कंगना रनौत के आवास का अक्तूबर, नवम्बर और दिसम्बर 2024 का बिजली बिल 82,061 रुपए था, जिसका भुगतान भी कंगना रनौत द्वारा 16 जनवरी 2025 को किया किया गया। कंगना रनौत द्वारा मासिक बिलों का भुगतान हर बार असमय किया जा रहा है। जनवरी तथा फरवरी के बिजली बिलों का भुगतान 28 मार्च 2025 को किया गया है, जिसकी कुल खपत 14000 यूनिट थी।

कंगना रनौत के आवास के बिजली खर्च की औसत अधिक, 700 रुपए मिली सबसिडी
बोर्ड प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि कंगना रनौत की मासिक खपत औसत रूप से 5 हजार यूनिट से लेकर 9 हजार यूनिट तक बहुत अधिक है। प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिलों पर दी जाने वाली सबसिडी भी लगातार ली जा रही है। इस तरह फरवरी 2025 माह के बिल में कंगना रनौत ने 700 रुपए मासिक बिजली बिल पर सबसिडी के तौर पर प्राप्त भी किए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!