Edited By Vijay, Updated: 09 Apr, 2025 05:58 PM

स्वास्थ्य विभाग के 12 डाॅक्टरों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। प्रदेश उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों का निपटारा होने के बाद इन्हें प्रमोशन मिली है।
शिमला (संतोष): स्वास्थ्य विभाग के 12 डाॅक्टरों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। प्रदेश उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों का निपटारा होने के बाद इन्हें प्रमोशन मिली है। इनमें डाॅ. राकेश पंवर, डाॅ. तारा चंद, डाॅ. अनीता नेगी, डाॅ. रणजीत ठाकुर, डाॅ. सुभाष चंद, डाॅ. जालम सिंह, डाॅ. रोशन लाल कौंडल, डाॅ. तिलक भागड़ा, डाॅ. संजय जगोता, डाॅ. देशराज शर्मा, डाॅ. वीरेंद्र ठाकुर और डाॅ. ओमेश कुमार भारती शामिल हैं, जिन्हें उपनिदेशक/सीएमओ/एमएस/प्रिंसीपल ट्रेनिंग के पदों पर पदोन्नत किया गया है। इनकी नियुक्ति के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे और मौजूदा स्थल में तैनाती वाली जगह से ही इन्हें अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
इन 3 डाॅक्टरों को नई जगह दी तैनाती
इसके साथ ही एक अन्य आदेश के अनुसार 3 डाॅक्टरों को अन्यत्र जगह पर स्थानांतरित किया गया है। इनमें डाॅ. सुमित गुलेरिया को सीएच बगसैड़ मंडी से सीएच किलाड़ चम्बा, डाॅ. अमन ठाकुर को सीएच मनाली से पीएचसी साच चम्बा और डाॅ. पंकज को आरएच कुल्लू से पीएचसी धरवास जिला चम्बा के लिए तब्दील किया गया है।
पदोन्नत हुईं 11 नर्सिंग अधीक्षक को दी तैनाती
स्वास्थ्य विभाग में मैट्रन से पदोन्नत हुईं 11 नर्सिंग अधीक्षक को नई जगहों पर तैनाती दी गई है। इनमें रितु कुमारी को धर्मशाला से टांडा मेडिकल काॅलेज, अर्मिला को पांवटा साहिब से मेडिकल काॅलेज नाहन, प्रभा नेगी को डीडीयू शिमला से सुपर स्पैशलिटी अस्पताल चमियाणा, अरुणा कुमारी को जोनल अस्पताल मंडी से मेडिकल काॅलेज नेरचौक, नीलम कुमार को नेरचौक से सिविल अस्पताल नूरपुर, कमला देवी को आईजीएमसी शिमला से आरएच सोलन, लता देवी को आरएच कुल्लू से मेडिकल काॅलेज नाहन, पवनेश्वरी देवी को जोनल अस्पताल मंडी से आरएच ऊना, रंजना कुमारी को टांडा मेडिकल काॅलेज, सुषमा शर्मा को सीएच सुंदरनगर से आरएच बिलासपुर और सुनीता ठाकुर को आरएच कुल्लू से मेडिकल काॅलेज चम्बा भेजा गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here