Himachal: 14 अप्रैल से नहीं मिलेंगे पानी के नए कनैक्शन, स्टाफ की छुट्टियां रद्द

Edited By Kuldeep, Updated: 09 Apr, 2025 04:38 PM

shimla water connection no

राज्य में 14 अप्रैल से करीब 3 माह तक पानी के नए कनैक्शनों पर रोक रहेगी। यानी बरसात के सीजन तक न तो प्रदेश में कहीं नया नल लगेगा, वहीं इस दौरान फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द रहेंगी।

शिमला (संतोष): राज्य में 14 अप्रैल से करीब 3 माह तक पानी के नए कनैक्शनों पर रोक रहेगी। यानी बरसात के सीजन तक न तो प्रदेश में कहीं नया नल लगेगा, वहीं इस दौरान फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द रहेंगी। जल शक्ति विभाग प्रति वर्ष पानी के नए कनैक्शन लगाने पर रोक लगाता है, ताकि गर्मियों के सीजन में राज्य में लोगों को पेयजल आपूर्ति की समस्या का सामना न करना पड़े। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में गर्मी अधिक पड़ने के आसार हैं, जिससे राज्य में पेयजल को लेकर समस्या पैदा हो सकती है। हालांकि बहुत अधिक प्रभावित इलाकों व मैदानी इलाकों में जल शक्ति विभाग द्वारा टैंकरों के माध्यम से भी पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है।

हालांकि बीते वर्ष ऐसी समस्या बहुत ही कम आई थी, लेकिन इस वर्ष इसके आसार अधिक लग रहे है, क्योंकि मार्च माह में भी सामान्य से कम मेघ बरसे हैं और अप्रैल माह में अभी तक मध्य व मैदानी इलाके सूखे ही चले हुए है।ं प्रदेश में इस बार मार्च महीने में मात्र 75.5 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश 113.4 मिलीमीटर होती है। 1 से 31 मार्च तक सामान्य से 33 फीसदी कम वर्षा हुई है। अप्रैल माह का पहला सप्ताह भी सूखा ही बीत गया है और अभी तक वर्षा की एक बूंद भी नहीं बरसती है। अप्रैल माह में 15.2 मिलीमीटर बारिश होती है और 1 से 7 अप्रैल तक प्रदेश में सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश हुई है। मौसम की इस बेरुखी से प्रदेश में नदियों, नालों सहित प्राकृतिक जलस्रोतों में जलस्तर घटने लगा है, जिसका प्रभाव पेयजल योजनाओं में साफ दिखने लगा है।

फील्ड स्टाफ को आदेश : पानी का हो दुरुपयोग तो तुरंत काट डालें कनैक्शन
राज्य में पिछले सप्ताह से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और अप्रैल माह के शुरूआती दिनों में ही हीट वेव चलने का यैलो अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि मई व जून माह तो अभी आने को हैं। ऐसे में गर्मी की आहट सुनाई देने के साथ ही अब जल शक्ति विभाग पानी के नए कनैक्शनों पर रोक लगा रहा है। यह प्रतिबंध मानसून सीजन तक जारी रहेगा। बरसात होते जैसे ही पेयजल योजनाएं रिचार्ज होंगी तो पानी के नए कनैक्शनों के लगाने की रोक भी हटा दी जाएगी।

इसके अलावा फील्ड स्टाफ को भी पेयजल योजनाओं की नियमित माॅनीटरिंग करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं, ताकि जलस्तर कम होने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जा सके। फील्ड स्टाफ को पीने के पानी को किचन गार्डनिंग, गाड़ियों के धोने या कंस्ट्रक्शन वर्क में बर्बाद करने पर बिना नोटिस पानी का कनैक्शन काटने के भी आदेश दिए गए हैं।

प्रतिवर्ष रहती है रोक, गर्मी अधिक पड़ेगी तो टैंकरों से करवाई जाएगी जलापूर्ति : अंजू
जल शक्ति विभाग की ईएनसी अंजू शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा गर्मियों के मौसम में प्रति वर्ष नए कनैक्शनों को लगाने पर रोक रहती है और फील्ड स्टाफ की छुट्टियां भी रद्द की जाती हैं। इसकी अधिसूचना 14 अप्रैल से जारी होगी और यह रोक करीब 3 माह तक मानसून सीजन तक रहेगी। पानी की बर्बादी को रोकने के लिए भी फील्ड स्टाफ को निर्देश जारी कर दिए हैं और पानी का मिसयूज किया तो कनैक्शन बिना नोटिस के काट दिए जाएंगे। यदि गर्मियों में अत्यधिक समस्या रहती है तो निश्चित तौर पर टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति सुनिश्चित करवाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

173/4

20.0

Royal Challengers Bangalore

11/0

1.1

Royal Challengers Bengaluru need 163 runs to win from 18.5 overs

RR 8.65
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!