Edited By Kuldeep, Updated: 09 Apr, 2025 06:54 PM

चिट्टा मामले में रामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनू गैंग मामले में पंजाब बॉर्डर से चिट्टे की खेप ला रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।
रामपुर बुशहर (नोगल): चिट्टा मामले में रामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोनू गैंग मामले में पंजाब बॉर्डर से चिट्टे की खेप ला रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अर्शदीप सिंह अटवाल आयु 31 वर्ष, पुत्र सुखदेव और पत्नी पूजा रानी अटवाल आयु 29 वर्ष निवासी फरीदकोट, पंजाब को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। पुलिस अभी तक सोनू गैंग के करीब 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। चिट्टा मामले में सोनू गैंग के मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र दिवान चंद, निवासी गांव सलोहा, डाकघर तेबन तहसील, करसोग, जिला मंडी और गीता श्रेष्ठ निवासी गांव टकोली डाकघर पनारसा तहसील ओट जिला मंडी के कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। इन दोनों आरोपियों से करीब 9,22,537 रुपए जब्त किए गए थे।
इन आरोपियों को मंडी, निरमंड जिला कुल्लू, रामपुर, ननखड़ी, कुमारसैन, झाखड़ी जिला शिमला को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इस मामले की गहनता से जांच करने पर इन दोनों आरोपियों के चिट्टा तस्करी के तार पंजाब राज्य के बॉर्डर के सीमावर्ती इलाकों के पाए गए। इन दोनों अभियुक्तों के बैंक खातों से लाखों रुपए के लेन-देन की जानकारी मिली है। इनमें अर्शदीप सिंह अटवाल, पत्नी पूजा रानी अटवाल निवासी फरीदकोट को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। ये दोनों चिट्टे की खेप काफी लंबे समय से प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई कर रहे थे, जोकि अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर थे।
एक महीने में करीब 3 से 4 बार चिट्टे की भारी खेप लेकर हिमाचल आते थे। इसके बाद मुख्य आरोपी सोनू व इसकी पत्नी गीता को 50 से 80 ग्राम चिट्टे की डिलीवर करते थे। इसके बाद इसकी तस्करी मंडी, कुल्लू तथा जिला शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में की जाती थी। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की संलिप्तता चिट्टा खरीद-फरोख्त में पाई गई है।