जयराम के अड़ियल रवैये ने रोके भाजपा विधायक, बैठक में आने को थे तैयार : सुक्खू, 5 फरवरी तक बर्फबारी व बारिश की संभावना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 04 Feb, 2025 11:07 PM

himachal top 10 news

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के आधे विधायकों ने उनसे संपर्क करके कहा था कि वह विधायक प्राथमिकता बैठक में आना चाहते हैं, लेकिन जयराम ठाकुर के अड़ियल रवैये ने उनका...

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के आधे विधायकों ने उनसे संपर्क करके कहा था कि वह विधायक प्राथमिकता बैठक में आना चाहते हैं, लेकिन जयराम ठाकुर के अड़ियल रवैये ने उनका रास्ता रोक दिया। हिमाचल में मौसम एक फिर बदल गया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। मंगलवार को प्रदेश की राजधानी शिमला और मनाली सहित कई शहरों में सर्द हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: जयराम के अड़ियल रवैये ने रोके भाजपा विधायक, आधे बैठक में आने को थे तैयार : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा के आधे विधायकों ने उनसे संपर्क करके कहा था कि वह विधायक प्राथमिकता बैठक में आना चाहते हैं, लेकिन जयराम ठाकुर के अड़ियल रवैये ने उनका रास्ता रोक दिया।

Weather Update: 5 फरवरी तक बर्फबारी व बारिश की संभावना
हिमाचल में मौसम एक फिर बदल गया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। मंगलवार को प्रदेश की राजधानी शिमला और मनाली सहित कई शहरों में सर्द हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।

Kangra: पालमपुर के विकास में सहायक होगा आईआईटी का विस्तार परिसर : शांता
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने सिंगापुर से जारी बयान में कहा कि पालमपुर क्षेत्र में उच्च शिक्षा और तकनीकी प्रगति की दृष्टि से यह सौभाग्य की बात है कि आईआईटी मंडी का एक विस्तार केंद्र पालमपुर में स्थापित होगा।

Mandi: इंसान बना हैवान, पशु से किया अनैतिक कार्य फिर ऐसे उतारा मौत के घाट
उपमंडल की भौर पंचायत के गांव में शर्मसार वाकया सामने आया है। यहां पर सोमवार रात को अज्ञात लोगों ने गऊशाला में बंधे एक मवेशी के साथ हैवानियत भरा अनैतिक कार्य किया और उसके बाद उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।

पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में लाखों रुपए का घपला, बैंक की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
पंजाब नैशनल बैंक की निरमंड शाखा में 16.70 लाख रुपए के घपले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बैंक के मुख्य प्रबंधक कपिल मट्टा की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है।

Kangra: नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक चलने वाली रेलगाड़ियाें की समयसारिणी में परिवर्तन
उत्तर रेलवे द्वारा कांगड़ा घाटी में संचालित पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग के नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक चलने वाली रेलगाड़ियाें की समयसारिणी में मामूली परिवर्तन किया गया है।

Sirmour: पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी की मौत, शहर में शोक की लहर
सदर पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान नीरज चंदेल पुत्र लक्ष्मी चंद निवासी नाहन के रूप में हुई है।

 Shimla: भाजपा नेता रणधीर शर्मा ने घेरी सुक्खू सरकार, बोले-विधानसभा में 14 पदों पर चहेतों को बांटी नौकरियां
भाजपा मीडिया विभाग के अध्यक्ष एवं विधायक रणधीर शर्मा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 14 पदों पर चहेतों को नौकरियां बांटने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह नौकरियां मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष के विधानसभा क्षेत्रों में बांटी गई है।

Mandi: देव कमरुनाग की बुआ मां कोयला भगवती इस दिन पहुंचेंगी शिवरात्रि महोत्सव में  
प्राचीन समय से अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने वाली मां कोयला भगवती को बड़ा देव कमरुनाग की बुआ के नाम से भी जाना जाता है, जिनका रथ मेले में तीसरे दिन मंडी पहुंचता है।

 Bilaspur: पेट दर्द के बाद अस्पताल पहुंचा मरीज, ऑप्रेशन में निकला कुछ ऐसा की हैरान रह गए डाॅक्टर
घुमारवीं शहर में स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर ने 33 वर्षीय युवक के पेट से ऑप्रेशन के जरिए 300 रुपए के 33 सिक्के बाहर निकाले है। इनका वजन 247 ग्राम पाया गया। पेट दर्द की शिकायत के चलते परिजन युवक को अस्पताल में 31 जनवरी को लाए थे।

Solan: शिक्षा विभाग ने 50 निजी स्कूलों को भेजे कारण बताओ नोटिस, जानिए क्या है वजह
शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए आवेदन न करने वाले 50 निजी स्कूलों को शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों को दस-दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!