Edited By Kuldeep, Updated: 04 Feb, 2025 07:34 PM
उत्तर रेलवे द्वारा कांगड़ा घाटी में संचालित पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग के नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक चलने वाली रेलगाड़ियाें की समयसारिणी में मामूली परिवर्तन किया गया है।
बैजनाथ (विकास): उत्तर रेलवे द्वारा कांगड़ा घाटी में संचालित पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेल मार्ग के नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक चलने वाली रेलगाड़ियाें की समयसारिणी में मामूली परिवर्तन किया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय द्वारा जारी की गई प्रैस बयान के अनुसार नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए दोपहर 2:30 बजे चलने वाली रेलगाड़ी दोपहर 1:30 बजे चलेगी और सायं 7:20 बजे गंतव्य पर पहुंचेगी।
इसी तरह बैजनाथ-पपरोला से नूरपुर के लिए दोपहर 3:00 बजे चलने वाली रेलगाड़ी अब 2:00 बजे चलकर 8:10 बजे सायं नूरपुर रोड पहुंचेगी। हालांकि इन दोनों रेलगाड़ियां के सभी स्टेशनों में ठहराव रेलगाड़ियाें के परिवर्तित समय के अनुपात के अनुसार रहेगा। ये रेलगाड़ियां पहले की तरह मझेरना, पंचरुखी, पट्टी राजपुरा, पालमपुर, सुलह, परौर, चामुंडा मार्ग, नगरोटा बगवां, समलोटी, कांगड़ा मन्दिर, कांगड़ा, ज्वालामुखी, कोपरलाहड़, ट्रिपल, लुणसू, गुलेर, नंदपुर भटौली, बार्याल, नगरोटा सूरियां, मेघराजपुरा, हड़सर देहरी, जवांवाला शहर, भरमाड़, बल्ले दा पीहड़ लाड़थ, और तलवाड़ा रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।