Edited By Kuldeep Kundara, Updated: 04 Feb, 2025 07:03 PM
सदर पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।
नाहन (आशु): सदर पुलिस थाना नाहन के अंतर्गत एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान नीरज चंदेल पुत्र लक्ष्मी चंद निवासी नाहन के रूप में हुई है। हालांकि नीरज की मौत के सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस के अनुसार जब परिजनों ने सुबह के समय नीरज को नींद से उठाया, तो वह नहीं उठा।
इसके बाद परिजन उसे तुरंत नाहन मैडीकल कॉलेज ले गए, जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। मौत के कारणों का सही खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि नीरज न केवल एक फुटबॉल खिलाड़ी थे, बल्कि समाज सेवा में भी सक्रिय रहते थे।