Edited By Kuldeep, Updated: 17 Jan, 2025 10:35 PM
महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को नए फोन दिए जाएंगे और विभाग के आला अधिकारी हर वर्ष कम से कम दो बैठकें आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के साथ करेंगे, जिसमें संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी और उनका समाधान किया जाएगा।
हिमाचल डैस्क: महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को नए फोन दिए जाएंगे और विभाग के आला अधिकारी हर वर्ष कम से कम दो बैठकें आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के साथ करेंगे, जिसमें संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी और उनका समाधान किया जाएगा। राज्य में आज से तीन दिन तक मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व बारिश होगी जबकि मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे, वहीं 21 से मौसम करवट बदलेगा और 21 व 22 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी व वर्षा जबकि 23 जनवरी को अनेक स्थानों पर अलग-अलग स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने के यैलो अलर्ट के बीच में हल्के से मध्यम बर्फबारी व वर्षा होगी।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को दिए जाएंगे नए फोन, संघ की बैठक में लिया फैसला
महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को नए फोन दिए जाएंगे और विभाग के आला अधिकारी हर वर्ष कम से कम दो बैठकें आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के साथ करेंगे, जिसमें संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी और उनका समाधान किया जाएगा।
Weather Update: शनिवार से मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में होगी हल्की बर्फबारी व वर्षा
राज्य में आज से तीन दिन तक मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी व बारिश होगी जबकि मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे, वहीं 21 से मौसम करवट बदलेगा और 21 व 22 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी व वर्षा जबकि 23 जनवरी को अनेक स्थानों पर अलग-अलग स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने के यैलो अलर्ट के बीच में हल्के से मध्यम बर्फबारी व वर्षा होगी।
Una: फिरौती मामले में पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी को ऊना लाई पुलिस
जिला ऊना के व्यवसायियों से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस पंजाब से एक व्यक्ति को प्रोडक्शन वारंट पर ऊना लाई है। उसे शुक्रवार को ऊना की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
Shimla: बैचवाइज भरे जाएंगे स्टाफ नर्सों के 28 पद, रोजगार कार्यालयों से मांगी सूची
राज्य में बैचवाइज आधार पर 28 स्टाफ नर्सों के पद भरे जाएंगे जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के रोजगार कार्यालयों से उम्मीदवारों के नाम मांगे हैं जो 22 जनवरी तक निदेशालय में देने होंगे। जनजातीय इलाकों के लिए इसकी तारीख 24 जनवरी रखी गई है।
Shimla: फरवरी की इस तारीख तक नहीं करवाई E-KYC तो 125 यूनिट से भी रहना पड़ेगा महरूम
विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने बिजली की ई-केवाईसी 15 फरवरी तक नहीं करवाई तो सरकार की ओर से मिलने वाली 125 यूनिट फ्री बिजली से भी महरूम होना पड़ेगा।
Kangra: सीएम सुक्खू ने धर्मशाला में स्थापित पहली सौर ऊर्जा परियोजना का किया उद्घाटन, प्रतिदिन पैदा होगी इतने हजार यूनिट बिजली
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कांगड़ा जिले के धर्मशाला में स्थापित की गई पहली 750 किलोवाट की सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया। 8500 वर्ग मीटर भूमि पर 4.74 करोड़ रुपए की लागत से बनी इस परियोजना से प्रतिदिन लगभग 2000 यूनिट बिजली पैदा होगी, जिससे हर महीने 2.80 लाख रुपए की आय होगी।
HPPSC: असिस्टैंट माइनिंग इंस्पैक्टर के पदों का परिणाम घोषित, इन 8 उम्मीदवारों को मिली सफलता
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उद्योग विभाग में असिस्टैंट माइनिंग इंस्पैक्टर के पदों को भरने के लिए आयोजित डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शुक्रवार को अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 8 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।
Chamba: बर्फबारी के बाद कोहरा पड़ने से जाम हो रही पेयजल लाइनें
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बर्फबारी से प्रभावित जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए सभी विभागों की टीमें व्यवस्था बहाल करने में जुट गई हैं। हिमपात के बाद लगभग सभी इलाकों से बिजली व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई थी।
Bilaspur: शातिर ने मंदिर के नाम से जाली पेज बनाकर डाले अश्लील फोटो और वीडियो, मामला दर्ज
श्री नयना देवी मंदिर न्यास द्वारा संचालित फेसबुक पेज की तर्ज पर किसी शातिर ने भी एक जाली पेज बना लिया है तथा इस जाली पेज पर अश्लील फोटो व वीडियो डाले जा रहे हैं।
Himachal: एचपीयू ने घोषित किए BCA, BBA व BTTM की परीक्षाओं के परिणाम, विद्यार्थी ऐसे करें चैक
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीसीए की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बीते वर्ष अक्तूबर माह में आयोजित इन परीक्षाओं के तहत बीसीए प्रथम सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम 88.73 प्रतिशत रहा।
https://himachal.punjabkesari.in/himachal-pradesh/news/himachal-pradesh-university-2091197
Himachal: "मौत का कुआं" बना मंडी-पठानकोट नैशनल हाईवे, हादसे रोकने के लिए NHAI ने बनाई ये योजना
मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह सड़क अब लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रही है, खासकर घट्टा से घटासनी और ग्वालि तक का हिस्सा।
Himachal: अब तक बर्फबारी से पीडब्ल्यूडी को 18 करोड़ रुपए का नुकसान
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को अब तक 18 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। यह रिपोर्ट विभाग ने राज्य सरकार को भेज दी है, जिसके बाद अब राज्य सरकार केंद्र से पीडब्ल्यूडी की मदद के लिए बजट की मांग करेगी।