Edited By Kuldeep, Updated: 17 Jan, 2025 07:43 PM
महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को नए फोन दिए जाएंगे और विभाग के आला अधिकारी हर वर्ष कम से कम दो बैठकें आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के साथ करेंगे, जिसमें संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी और उनका समाधान किया जाएगा।
शिमला (प्रीति): महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को नए फोन दिए जाएंगे और विभाग के आला अधिकारी हर वर्ष कम से कम दो बैठकें आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के साथ करेंगे, जिसमें संबंधित मुद्दों पर चर्चा होगी और उनका समाधान किया जाएगा। शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव के साथ हुई आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक में संघ ने कई मामले उठाए। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं के सामाजिक सुरक्षा, समय पर पदोन्नति, ग्रैच्युटी, पूरे परिवार को आयुष्मान सुविधा, सभी मिनी आंगनबाड़ी को मुख्य आंगनबाड़ी का दर्जा, सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष करने, सभी आंगनबाड़ी वर्करों को नए फोन तथा रिचार्ज की राशि को बढ़ाना, प्रवास के दौरान यात्रा भत्ता, प्रदेश में सभी पुरानी तथा नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं व सहायिकाओं का प्रशिक्षण करवाना, केंद्र तथा राज्य का मानदेय एक साथ देने जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। विभाग के सचिव आशीष सिंहमार ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि जायज मांगों पर गौर किया जाएगा। जो मांगें केंद्र सरकार से संबंधित हैं, विभाग केंद्र सरकार के साथ इसको लेकर पत्राचार करेगा।