Himachal: "मौत का कुआं" बना मंडी-पठानकोट नैशनल हाईवे, हादसे रोकने के लिए NHAI ने बनाई ये योजना

Edited By Jyoti M, Updated: 17 Jan, 2025 05:00 PM

mandi pathankot national highway becomes a well of death

मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह सड़क अब लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रही है, खासकर घट्टा से घटासनी और ग्वालि तक का हिस्सा। यहां पर ब्लैक स्पॉट्स और खराब सड़क की वजह से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है, और यह सड़क...

मंडी। मंडी-पठानकोट नेशनल हाइवे पर हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह सड़क अब लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रही है, खासकर घट्टा से घटासनी और ग्वालि तक का हिस्सा। यहां पर ब्लैक स्पॉट्स और खराब सड़क की वजह से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी है, और यह सड़क एक "मौत का कुआं" बन गई है।

पिछले साल बरसात के दौरान भारी बारिश और लैंडस्लाइड ने इस सड़क को बहुत नुकसान पहुँचाया था। कई जगह सड़क टूट चुकी है, और कुछ हिस्सों में इतनी बुरी हालत हो गई है कि एक समय में केवल एक ही वाहन गुजर सकता है। सड़क पर मौजूद गहरे गड्ढे और खतरनाक मोड़ हादसों की वजह बन रहे हैं। सड़क की खराब हालत के कारण सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हुई है।

इस सड़क पर टू-व्हीलर चलाने वालों के लिए यह और भी खतरनाक हो गया है। मंडी जिला के निवासियों का कहना है कि इस सड़क की हालत पिछले पांच महीने से खराब है। गड्ढे और कीचड़ के कारण टू-व्हीलर चलाने वालों को बहुत समस्या हो रही है। वे कहते हैं कि NHAI को इस सड़क की हालत पर ध्यान देना चाहिए और जल्द सुधार करना चाहिए। वे सरकार से अपील करते हैं कि इस सड़क को जल्द ही ठीक किया जाए ताकि लोग सुरक्षित यात्रा कर सकें।

वहीं अब नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया इस घट्टा से घटासनी और ग्वालि तक के रोड को फिर बनाएगा और सारे ब्लैक स्पॉट्स को भी सुधारा जाएगा ताकि किसी प्रकार की दिक्कत वाहन चलाने वाले को न हो. इसके लिए नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया अब इस रोड के पैच पर 14 करोड़ खर्च करेगी और इसे ठीक करवाएगी, जिससे लोगों को राहत मिले।

NHAI की इस योजना से लोगों को राहत मिलेगी और सड़क पर सफर करना सुरक्षित होगा। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा और हादसों की संख्या में कमी आएगी। सड़क का सुधार होने से टू-व्हीलर चलाने वालों के लिए भी यह रास्ता कम खतरनाक होगा।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!