Edited By Kuldeep, Updated: 17 Jan, 2025 09:41 PM
जिला ऊना के व्यवसायियों से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस पंजाब से एक व्यक्ति को प्रोडक्शन वारंट पर ऊना लाई है। उसे शुक्रवार को ऊना की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
ऊना (सुरेंद्र): जिला ऊना के व्यवसायियों से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस पंजाब से एक व्यक्ति को प्रोडक्शन वारंट पर ऊना लाई है। उसे शुक्रवार को ऊना की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस इस मामले के संबंध में अब इससे पूछताछ करेगी और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए मामले की जांच को आगे बढ़ाएगी।
गौरतलब है कि फिरौतियां मांगने को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और इसी में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए प्रोडक्शन वारंट पर इसे ऊना लाया गया है। एसपी राकेश सिंह ने बताया कि एसआईटी द्वारा प्रोडक्शन वारंट पर मनजोत सिंह उर्फ मनी को ऊना लाया गया है और पुलिस द्वारा रिमांड पर उससे विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की जाएगी।