Edited By Vijay, Updated: 16 Jan, 2025 09:49 PM
इस बार सर्दियों में हिमपात का क्रम लगातार जारी है। राज्य में जन्म-मृत्यु पंजीकरण को लेकर नए नियम अधिसूचित हो गए हैं और जारी किए जाने वाले प्रारूप के अनुरूप ही अब पंजीकरण होगा।
हिमाचल डैस्क: इस बार सर्दियों में हिमपात का क्रम लगातार जारी है। राज्य में जन्म-मृत्यु पंजीकरण को लेकर नए नियम अधिसूचित हो गए हैं और जारी किए जाने वाले प्रारूप के अनुरूप ही अब पंजीकरण होगा। खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को शीतकालीन प्रवास के लिए धर्मशाला रवाना नहीं हो पाए। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस का परिचय देने वाले मंडी जिले के मलवाणा गांव के नायक हेमराज को सेना मैडल से नवाजा गया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आए 1296 आवेदन रद्द कर दिए हैं। नैशनल हाईवे-5 पर सलोगड़ा में उस समय एक बड़ा हादसा होने टल गया जब पर्यटकों से भरी बस अचानक पीछे की ओर उतराई में चलने लगी। हरियाणा राज्य के 5 दोस्त कार में मनाली घूमने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक दोस्त की जान चली गई। पुलिस की एसआईयू टीम ने मलाहत में एक स्थानीय युवक को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
पर्यटकों के लिए मनाली बना स्नो प्वाइंट, रोहतांग में डेढ़ फुट बर्फबारी
इस बार सर्दियों में हिमपात का क्रम लगातार जारी है। जनवरी महीने में मनाली शहर में तीसरी बार हिमपात हुआ है। हिमपात से पर्यटन कारोबार को गति मिली है। जनवरी महीने का पहला व दूसरा सप्ताह कारोबार की दृष्टि से बेहतर रहा है।
जन्म-मृत्यु पंजीकरण को लेकर नए नियम अधिसूचित, जानें अब कैसे होगा पंजीकरण
राज्य में जन्म-मृत्यु पंजीकरण को लेकर नए नियम अधिसूचित हो गए हैं और जारी किए जाने वाले प्रारूप के अनुरूप ही अब पंजीकरण होगा। स्वास्थ्य विभाग की सचिव एम. सुधा देवी की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
खराब मौसम बना बाधा, शीतकालीन प्रवास पर धर्मशाला रवाना नहीं हो पाए सीएम सुक्खू
खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को शीतकालीन प्रवास के लिए धर्मशाला रवाना नहीं हो पाए। उनकी अब शुक्रवार 17 जनवरी को रवाना होने की संभावना है। मुख्यमंत्री के शीतकालीन प्रवास के दौरान 24 जनवरी को धर्मशाला में मंत्रिमंडल बैठक हो सकती है।
अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना, बोले-दारू, दलाली और भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी के 3 यार
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने वीरवार को दिल्ली विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत आरके पुरम विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी अनिल शर्मा व मोतीनगर विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी हरीश खुराना के नामांकन कार्यक्रम में कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जगह-जगह शराब के ठेके खोलकर दिल्ली को नशे में धकेलने का काम किया है।
पुलवामा में जख्मी होने के बाद भी ढेर किए थे 2 आतंकी, मंडी के नायक हेमराज को मिला ये पुरस्कार
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान अदम्य साहस का परिचय देने वाले मंडी जिले के मलवाणा गांव के नायक हेमराज को 77वें आर्मी-डे पर सेना मैडल से नवाजा गया है। पुणे में आर्मी-डे पर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी द्वारा इन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए प्राप्त 1296 आवेदन रद्द, जानें क्या है वजह
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आए 1296 आवेदन रद्द कर दिए हैं। इस दौरान पुरुष भर्ती के तहत आवेदन रद्द किए गए हैं। बता दें कि पुरुष कांस्टेबल भर्ती के तहत 780 पद भरे जाने हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा नवम्बर, 2024 तक भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे।
महिलाओं की चीखों के बीच सलोगड़ा में टला बड़ा हादसा, क्रैश बैरियर ने बचाई 40 लोगों की जान
नैशनल हाईवे-5 पर सलोगड़ा में उस समय एक बड़ा हादसा होने टल गया जब पर्यटकों से भरी बस अचानक पीछे की ओर उतराई में चलने लगी। थोड़ी देर बाद बस ने स्पीड पकड़ ली और कार से टकराती हुई आगे क्रैश बैरियर में जाकर अटक गई। बस में उस समय करीब 40 पर्यटक बैठे हुए थे।
मनाली घूमने निकले 5 दोस्तों के साथ रास्ते में हुआ ये दर्दनाक हादसा, एक की चली गई जान
हरियाणा राज्य के 5 दोस्त कार में मनाली घूमने के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में उनके साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक दोस्त की जान चली गई, जबकि 4 अन्य घायल हो गए। इनमें से एक अपना बाजू गंवा बैठा है। उक्त हादसा कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर री में पेश आया।
ऊना के मलाहत में पुलिस ने युवक से पकड़ी चिट्टे की खेप, लाखों में है कीमत
पुलिस की एसआईयू टीम ने मलाहत में एक स्थानीय युवक को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नितिन कुमार निवासी मलाहत चिट्टे की खेप लेकर आ रहा है। इस पर टीम ने नाकाबंदी कर उसे जांच के लिए रोका।
हरिपुरखोल में टूटी HT लाइन, करंट लगने से 8 मवेशियों की मौत
जिला सिरमौर की हरिपुरखोल पंचायत में वीरवार शाम एचटी लाइन टूटने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में करंट की चपेट में आने से 8 मवेशियों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई, जिसमें एक गाय, 2 कटड़ी और 5 भैंसें शामिल हैं जबकि अन्य 2 मवेशी घायल हुए हैं जिनकी हालत खतरे से बाहर है।