Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2025 07:45 PM
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शुरू करने को अनुमति प्रदान की गई। सरकार ने 2.82 लाख बीपीएल परिवार चयन प्रक्रिया के लिए नए मापदंड निर्धारित किए हैं।
हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शुरू करने को अनुमति प्रदान की गई। सरकार ने 2.82 लाख बीपीएल परिवार चयन प्रक्रिया के लिए नए मापदंड निर्धारित किए हैं। राज्य सरकार ने 22 डाॅक्टरों को ट्रांसफर किया है, जबकि 9 ट्रांसफर किए गए डाॅक्टरों को नई जगह पर तैनाती दी गई है। अटल टनल रोहतांग पर्यटक वाहनों के लिए बहाल कर दी गई है। आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल सहित 7 भाजपा नेता वीरवार को जिला कोर्ट में पेश हुए। झंडूता उपमंडल के गोबिंद सागर के बैक वाटर पर बन रहे नंद नगरांव पुल का कार्य जून महीने तक पूरा हो जाएगा। औद्योगिक शहर बद्दी व नालागढ़ में अवैध खनन जारी है। शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के ननखड़ी में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क मार्ग से नीचे लुढक गया। लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच जल शक्ति विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना पीने के पानी की आपूर्ति को बहाल करने में जुटे हुए हैं। पैसों की धोखाधड़ी के तो आपने हजारों मामले देखें हाेंगे, लेकिन जिला में एक व्यक्ति ने अपने मकान में बिजली मीटर लगवाने के लिए ही धोखाधड़ी कर डाली।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
हिमाचल में शुरू होगा 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम, पढ़ें मंत्रिमंडल के बड़े फैसले
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम शुरू करने को अनुमति प्रदान की गई। इसके तहत लोगों की समस्याओं का निवारण करने के लिए सरकार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निवारण करेगी। इसे लेकर एसओपी जारी की जाएगी।
बीपीएल परिवार चयन के लिए सरकार ने बदले मापदंड, नशा रोकने के लिए बनेगी स्पैशल टास्क फोर्स
सरकार ने 2.82 लाख बीपीएल परिवार चयन प्रक्रिया के लिए नए मापदंड निर्धारित किए हैं। इसके तहत 18 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के बिना वयस्क सदस्य वाले परिवार, महिला मुखिया वाले परिवार, 50 फीसदी दिव्यांगता रखने वाले परिवार के मुखिया, पिछले वित्त वर्ष में मनरेगा के तहत कम से कम 100 दिन काम करने वाले...
सरकार ने 22 डाॅक्टरों के किए तबादले, 9 डाॅक्टरों को खाली पदों पर दी पोस्टिंग
राज्य सरकार ने 22 डाॅक्टरों को ट्रांसफर किया है, जबकि 9 ट्रांसफर किए गए डाॅक्टरों को नई जगह पर तैनाती दी गई है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
पर्यटकों के लिए खुशखबरी, अटल टनल से सिस्सू तक का सफर बहाल...लेकिन टाइमिंग का रखना होगा ख्याल
अटल टनल रोहतांग पर्यटक वाहनों के लिए बहाल कर दी गई है। फोर बाई फोर वाहन धूप खिलते ही टनल की ओर जा सकते हैं, जबकि सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक पर्यटक अटल टनल से सिस्सू तक आवाजाही कर सकते हैं।
आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल सहित 7 भाजपा नेता कोर्ट में पेश, 7 साल पुराना है मामला
आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल सहित 7 भाजपा नेता वीरवार को जिला कोर्ट में पेश हुए। उपरोक्त सभी नेताओं पर वर्ष 2017 में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने पर मामला दर्ज हुआ था। यह केस कोर्ट में पिछले 7 साल से चल रहा था।
जून में बनकर तैयार होगा हिमाचल का पहला स्टील सस्पैंशन तकनीक आधारित पुल
झंडूता उपमंडल के गोबिंद सागर के बैक वाटर पर बन रहे नंद नगरांव पुल का कार्य जून महीने तक पूरा हो जाएगा। यह पुल स्टील सस्पैंशन तकनीक से बन रहा है। यह पुल 388 मीटर लम्बा होगा।
अवैध खनन ने बिगाड़े हालात, एसपी बद्दी के कार्यालय पर मंडराया खतरा
औद्योगिक शहर बद्दी व नालागढ़ में अवैध खनन जारी है। प्रतिदिन लाखों रुपए की संपदा को लूटा जा रहा है और पर्यावरण को भी नुक्सान हो रहा है। हिम परिवेश संस्था के लछमी सिंह ने कहा कि यदि यही हालात रहे तो एसपी बद्दी का कार्यालय भी एक दिन अवैध खनन की भेंट चढ़ जाएगा और बाल्द नदी में बहता नजर आएगा।
ननखड़ी में पिकअप जीप दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल
शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के ननखड़ी में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क मार्ग से नीचे लुढक गया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को खनेरी अस्पताल रैफर किया गया है।
खून जमा देने वाली ठंड में जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों का जज्बा, पेयजल आपूर्ति में जुटे बहादुर
हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र लाहौल-स्पीति में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच जल शक्ति विभाग के कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना पीने के पानी की आपूर्ति को बहाल करने में जुटे हुए हैं। क्षेत्र में तापमान माइनस डिग्री में चल गया है, इसके बावजूद ये कर्मचारियों लोगों के लिए पीने के पानी की सुविधा को सुनिश्चित कर रहे हैं।
बिजली मीटर लगवाने के लिए शख्स ने कर डाली ये धोखाधड़ी, बालूगंज थाना में मामला दर्ज
पैसों की धोखाधड़ी के तो आपने हजारों मामले देखें हाेंगे, लेकिन जिला में एक व्यक्ति ने अपने मकान में बिजली मीटर लगवाने के लिए ही धोखाधड़ी कर डाली। उक्त व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के नाम के फर्जी दस्तावेज और जाली हस्ताक्षर कर बिजली मीटर अपने मकान में लगवाया है।