Solan: अवैध खनन ने बिगाड़े हालात, एसपी बद्​दी के कार्यालय पर मंडराया खतरा

Edited By Vijay, Updated: 09 Jan, 2025 05:10 PM

illegal mining worsened the situation sp baddi s office in danger

औद्योगिक शहर बद्​दी व नालागढ़ में अवैध खनन जारी है। प्रतिदिन लाखों रुपए की संपदा को लूटा जा रहा है और पर्यावरण को भी नुक्सान हो रहा है। हिम परिवेश संस्था के लछमी सिंह ने कहा कि यदि यही हालात रहे तो एसपी बद्​दी का कार्यालय भी एक दिन अवैध खनन की भेंट...

मानपुरा (बस्सी): औद्योगिक शहर बद्​दी व नालागढ़ में अवैध खनन जारी है। प्रतिदिन लाखों रुपए की संपदा को लूटा जा रहा है और पर्यावरण को भी नुक्सान हो रहा है। हिम परिवेश संस्था के लछमी सिंह ने कहा कि यदि यही हालात रहे तो एसपी बद्​दी का कार्यालय भी एक दिन अवैध खनन की भेंट चढ़ जाएगा और बाल्द नदी में बहता नजर आएगा। एसपी कार्यालय के 500 मीटर के दायरे में अवैध खनन के मामले को लेकर काठा व भटौली क्षेत्र के लोग खुलकर सामने आ रहे हैं, बावजूद इसके संबंधित विभाग कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। पहले भी बाल्द नदी, रत्ता व सरसा नदी पर बने करोड़ों रुपए के पुल बरसात में खनन के चलते बह गए हैं।

ऐसे अब भी अनेक पुल हैं जो दोबारा ध्वस्त होने लगे हैं। अवैध खनन से लोगों की जमीनें, सरकारी संपदा व पर्यावरण को नुक्सान पहुंच रहा है।जल्द ही रिपोर्ट बनाकर नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व हाईकोर्ट में दी जाएगी। महासचिव बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि महादेव नदी, चिकनी खड्ड, बाल्द नदी, रत्ता व सरसा नदी में रोजाना अवैध खनन हो रहा है। लोग शिकायत लेकर पुलिस, खनन विभाग व एसडीएम तक पहुंच रहे हैं लेकिन अवैध खनन की गतिविधियों को नहीं रोका जा रहा है। भाजपा जिला सचिव गुरमेल चौधरी ने कहा कि जिले को युवा एस.पी. मिले हैं। जनता को उनसे काफी उम्मीदे हैं, लेकिन उनके कार्यालय के समीप ही अवैध खनन की गतिविधियां जारी हैं। यह चिंता का विषय है। कुछ गिने-चुने क्रशरों पर यह सारा सामान पहुंचाया जा रहा है और सीसीटीवी कैमरों में सब कैद भी हो रहा है, लेकिन फिर भी पुलिस अनजान बनी हुई है। यही हालात रहे तो वह जल्द ही खनन अधिकारी व एसपी कार्यालय के बाहर धरना देंगे और मामले को हाईकोर्ट तक लेकर जाएंगे।

 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!