Edited By Kuldeep, Updated: 29 Dec, 2024 09:47 PM
न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने आज हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उनको राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
हिमाचल डैस्क: न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने आज हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उनको राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के चलते फंसे पर्यटकों को तीसरे दिन बाद मनाली की ओर रैस्क्यू कर लिया गया है। दो दिनों तक हुई लगातार बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम साफ हुआ तो बीआरओ ने मशीनरियों के माध्यम से मार्ग को फोर-वाई-फोर वाहनों के लिए बहाल कर दिया।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया बने हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया ने आज हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उनको राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
Himachal: लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बीच फंसे 212 पर्यटक तीसरे दिन किए रैस्क्यू
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के चलते फंसे पर्यटकों को तीसरे दिन बाद मनाली की ओर रैस्क्यू कर लिया गया है। दो दिनों तक हुई लगातार बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम साफ हुआ तो बीआरओ ने मशीनरियों के माध्यम से मार्ग को फोर-वाई-फोर वाहनों के लिए बहाल कर दिया।
Chamba: वर्षाशालिका में ठंड से अज्ञात व्यक्ति की मौत, शिनाख्त के लिए 72 घंटों का समय
भरमौर-चम्बा-पठानकोट एनएच पर चैहली वर्षाशालिका में रविवार को एक अज्ञात नेपाली का शव मिला है। शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Chamba: भरमौर में हिमपात के बाद व्यवस्था बहाल करने में जुटा प्रशासन
भारी हिमपात के कारण अस्त-व्यस्त हुए जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए सभी विभागों की टीम व्यवस्था बहाल करने में जुट गई है। भरमौर में भारी हिमपात के बाद लगभग सभी इलाकों में बिजली व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है।
Himachal: दिव्यांग पीएचडी छात्रा को परीक्षा में नहीं दिया अतिरिक्त समय, कुलपति से की शिकायत
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की दिव्यांग पीएचडी स्कॉलर मीनू चंदेल ने परीक्षा में अतिरिक्त समय न दिए जाने को लेकर कुलपति प्रो. एसपी बंसल से शिकायत की है। मीनू ने बताया कि इसके कारण उन्हें मानसिक आघात पहुंचा और परीक्षा में उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा।
Shimla: बिजली बोर्ड के कर्मचारी 31 दिसम्बर को करेंगे काम का बहिष्कार
राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारी 31 दिसम्बर को एक घंटे के लिए काम का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान प्रदेशभर में बिजली बोर्ड कर्मचारियों की ओर से काम नहीं किया जाएगा।
Una: वंदे भारत ट्रेन में आई तकनीकी खराबी, पौने 3 घंटे देरी से दिल्ली रवाना
वंदे भारत रेल के जरिए दिल्ली जाने वाले यात्रियों को रविवार को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अम्ब-अंदौरा से दिल्ली के लिए 1 बजे चलने वाली वंदे भारत करीब पौने 3 घंटे देरी से रवाना हुई।
Kangra: ट्रैकिंग के आदेशों की अवहेलना करना पड़ा महंगा, 4 गाइड्स के खिलाफ मामला दर्ज
जिला कांगड़ा में ट्रैकिंग को लेकर जारी आदेशों की अवहेलना करने पर 4 ट्रैकिंग गाइड्स के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उक्त 4 ट्रैकिंग गाइड्स एक दल को ट्रैकिंग के लिए त्रियुंड साइट की तरफ ले जा रहे थे।
Himachal: मंडी के 4 मील में कार पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, महिला की मौत, 2 घायल
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पंडोह के पास 4 मील में रविवार दोपहर बाद एक कार पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण मुंबई की महिला की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं।
Shimla: बर्फबारी के बाद छितकुल में फंसे 50 पर्यटक, दो की हालत गंभीर
किन्नौर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल छितकुल में दो दिनों तक भारी बर्फबारी के बाद 50 के करीब पर्यटक यहां फंसे हुए हैं। बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग बंद हो गया है, जिसके चलते ये पर्यटक अपने होटलों और गेस्ट हाउसों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।
Una: चिंतपूर्णी माता के भक्तों के लिए खुशखबरी, नववर्ष पर 24 घंटे खुले रहेंगे कपाट
धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में इस वर्ष भी नववर्ष के उपलक्ष्य में 31 दिसम्बर और 1 जनवरी को मां चिंतपूर्णी का मेला मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
Hamirpur: मेडिकल काॅलेज में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप
डाॅ. राधा कृष्णन मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल हमीरपुर में डिलीवरी के दौरान एक नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने बच्चे की मौत के लिए मेडिकल काॅलेज के गायनी विभाग के डाॅक्टरों को कसूरवार ठहराया है तथा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।