Himachal: लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बीच फंसे 212 पर्यटक तीसरे दिन किए रैस्क्यू

Edited By Vijay, Updated: 29 Dec, 2024 06:46 PM

212 tourists stranded amid snowfall in lahaul spiti were rescued on third day

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के चलते फंसे पर्यटकों को तीसरे दिन बाद मनाली की ओर रैस्क्यू कर लिया गया है।

कुल्लू (गौरीशंकर): जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के चलते फंसे पर्यटकों को तीसरे दिन बाद मनाली की ओर रैस्क्यू कर लिया गया है। दो दिनों तक हुई लगातार बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम साफ हुआ तो बीआरओ ने मशीनरियों के माध्यम से मार्ग को फोर-वाई-फोर वाहनों के लिए बहाल कर दिया। जिसके चलते घाटी में फंसे 212 लोगों को सुरक्षित मनाली की तरफ भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार 38 पर्यटक वाहनों को मनाली की ओर भेज दिया गया है जो लाहौल-स्पीति जिला के सिस्सू और आसपास के इलाके में बर्फ के बीच फंस गए थे। पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों में गैस्ट हाउसों और होम स्टे में ठहराया गया था।

कहां कितनी बर्फ
लाहौल-स्पीति जिला में विभागीय आंकड़ों के अनुसार दारजा और जिस्पा में 1 फुट बर्फ की परत जमी हुई है। केलांग में 9 इंच, उदयपुर और तिंदी में 1 फुट 2 इंच, सिस्सू में 3 फुट 6 इंच, अटल टनल के साऊथ पोर्ट में 4 फुट, कोकसर में 3 फुट 6 इंच और काजा में 7 इंच मोटी बर्फ की परत जमी हुई है।

2 दिन में मनाली से 10 हजार पर्यटक किए रैस्क्यू
इधर, पर्यटन नगरी मनाली के पलचान से सोलंगनाला तक बर्फ के बीच पिछले 2 दिन में रैस्क्यू ऑपरेशन में 10 हजार पर्यटकों को रैस्क्यू किया गया और 2000 वाहनों को मनाली की तरफ लाया गया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि रैस्क्यू ऑप्रेशन पुलिस जवानों ने रातभर सुबह 6 बजे तक चलाया जिस कारण पर्यटकों को सुरक्षित निकाला जा सका है।

शून्य से नीचे तापमान में पुलिस की कसरत
पुलिस जवानों की माने तो आसमान से गिरते बर्फ के फाहे और शून्य के नीचे के तापमान में वाहनों और पर्यटकों को रैस्क्यू करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन पर्यटकों में महिला, बच्चे और बुजुर्गों को देखकर ये चुनौतियां गौण होती गई। इससे लोगों को सुरक्षित निकालने में हौंसला मिला।

दुश्वारियोंभरा हुआ जीवन
लगातार 2 दिन बर्फबारी के बाद लाहौल-स्पीति के साथ-साथ कुल्लू के ऊपरी क्षेत्र में रहने वालों लोगों के जीवन में दुश्वारियां बढ़ गई हैं। लाहौल में पेयजल की पाईपें जम गई है जिस कारण लोगों को पाइपों के नीचे आग जलाकर उन्हें गर्म करना पड़ रहा है जिससे नलों में पानी आ रहा है। घाटी के लोग रबड़ की पाइपों को गर्म कर पेयजल का जुगाड़ कर रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!