Edited By Kuldeep, Updated: 29 Dec, 2024 06:25 PM
राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारी 31 दिसम्बर को एक घंटे के लिए काम का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान प्रदेशभर में बिजली बोर्ड कर्मचारियों की ओर से काम नहीं किया जाएगा।
शिमला (राजेश): राज्य बिजली बोर्ड के कर्मचारी 31 दिसम्बर को एक घंटे के लिए काम का बहिष्कार करेंगे। इस दौरान प्रदेशभर में बिजली बोर्ड कर्मचारियों की ओर से काम नहीं किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के महासचिव हीरा लाल वर्मा ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों में हो रहे बिजली विभाग के निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों की राष्ट्रीय समन्वय समिति के आह्वान पर यह फैसला लिया गया है। इस दौरान बिजली कर्मचारी व अभियंता द्वारा उठाए गए मुद्दों को भी प्राथमिकता से उठाया जाएगा।
इस विषय में 25 दिसम्बर को चंडीगढ़ के रामलीला मैदान में बिजली कर्मचारियों की पंचायत हुई थी। इसमें हरियाणा व पंजाब के अतिरिक्त हिमाचल से भी लगभग 300 कर्मचारियों व पैंशनरों ने भाग लिया। इस बिजली पंचायत में चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के बिजली महकमों और निगमों के निजीकरण के खिलाफ पूरे देश में 31 दिसम्बर को एक घंटा काम का बहिष्कार करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में हिमाचल में भी कर्मचारी एक घंटा काम का बहिष्कार करेंगे।