Edited By Kuldeep, Updated: 11 Nov, 2024 09:52 PM
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 पैरा स्पेशल फोर्सेस के जेसीओ राकेश कुमार शहीद हो गए। संजौली मस्जिद विवाद को लेकर जिला अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई है और अदालत ने 14 नवम्बर तक फैसला सुरक्षित रख दिया है।
शिमला (ब्यूरो): जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 पैरा स्पेशल फोर्सेस के जेसीओ राकेश कुमार शहीद हो गए। संजौली मस्जिद विवाद को लेकर जिला अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई है और अदालत ने 14 नवम्बर तक फैसला सुरक्षित रख दिया है। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के शेरपुर गांव का दुनिया से संपर्क पिछले दस दिनों से पूरी तरह कट गया है। साहब, युवक के साथ मारपीट के मामले में 1 माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आगामी वर्ष फरवरी-मार्च माह से सैंट्रलाइज्ड लिकर मैनेजमैंट सिस्टम (सीएलएमएस) की शुरूआत हो जाएगी।
केंद्र सरकार जानबूझकर भारत में विदेशी सेब के आयात व विपणन को बढ़ावा दे रही है। 70 वर्षीय महिला से चिट्टा तथा नकदी बरामद हुई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को सिरमौर जिले के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत भूरेश्वर महादेव मंदिर में शीश नवाया तथा मेले का शुभारंभ किया। बीते कल बैजनाथ बाजार में एक रोगी को ले जा रहे वाहन को ट्रैफिक जाम से बाहर निकलने और अस्पताल पहुंचने वाले कांस्टेबल राजीव कटोच को जिला पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बरनाला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से पंजाब में आप की सरकार बनी है, तब से जनता का हाल बेहाल हो गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में JCO राकेश कुमार शहीद, CM सुक्खू बोले- बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना के 2 पैरा स्पेशल फोर्सेस के जेसीओ राकेश कुमार शहीद हो गए। इस घटना में तीन जवान घायल भी हुए हैं। शहीद राकेश कुमार हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र के निवासी थे।
संजौली मस्जिद मामला : 14 को अंतिम सुनवाई, जिला अदालत ने सुरक्षित रखा फैसला
संजौली मस्जिद विवाद को लेकर जिला अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई है और अदालत ने 14 नवम्बर तक फैसला सुरक्षित रख दिया है। संजौली मस्जिद को गिराने के नगर निगम आयुक्त के आदेशों पर स्टे वाली याचिका पर संजौली मस्जिद के आस-पास रहने वाले लोकल रैजीडैंट्स ने इस मामले में पार्टी बनाने के लिए एप्लीकेशन दी।
इस गांव का दुनिया से कटा कनेक्शन, धीरे-धीरे दरक रहा है पहाड़, लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के शेरपुर गांव का दुनिया से संपर्क पिछले दस दिनों से पूरी तरह कट गया है। यहां के निवासियों को हर दिन भूस्खलन और टूटे हुए पुल के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मारपीट से चली गई युवक की आंख की रोशनी, पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
साहब, युवक के साथ मारपीट के मामले में 1 माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मारपीट के दौरान युवक की आंख में गहरी चोट आई है जिसका उपचार चंडीगढ़ में किया गया है। उपचार के बाद अब तक आंखों की रोशनी वापस नहीं आई है। यह बात कियाणी पंचायत के युवक के परिजनों व रिश्तेदारों ने सोमवार को एडीएम अमित मैहरा को ज्ञापन सौंपते हुए कही।
आगामी वर्ष फरवरी-मार्च से पैरामिलिटरी कैंटीन में होगी सैंट्रलाइज्ड लिकर मैनेजमैंट सिस्टम की शुरूआत
आगामी वर्ष फरवरी-मार्च माह से सैंट्रलाइज्ड लिकर मैनेजमैंट सिस्टम (सीएलएमएस) की शुरूआत हो जाएगी। यह आश्वासन सीएपीएफ के डायरैक्टर जनरल ने सेवानिवृत्त पैरामिलिटरी कल्याण संगठन के प्रदेश एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष वीके शर्मा एक्स डीआईजी को दिया है।
केंद्र सरकार जानबूझकर भारत में विदेशी सेब के आयात को दे रही बढ़ावा : राठौर
केंद्र सरकार जानबूझकर भारत में विदेशी सेब के आयात व विपणन को बढ़ावा दे रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि भाजपा को विदेशी फंड में लाभ मिल सके। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने सोमवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाए।
70 वर्षीय महिला से चिट्टा व नकदी बरामद, पहले भी ड्रग्स बेचने का रहा है इतिहास
70 वर्षीय महिला से चिट्टा तथा नकदी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार उक्त महिला का पहले भी ड्रग्स बेचने का इतिहास रहा है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने चिट्टा बेचे जाने की सूचना मिलने पर 3 स्थानों पर दबिश दी। ऐसे में एक घर की तलाशी लेने पर राजकुमारी उर्फ अम्मा वासी बिंद्रावन के पास से 8.35 ग्राम चिट्टा व 31,600 रुपए नकदी रिकवर की गई।
भूरेश्वर महादेव क्षेत्र को इको टूरिज्म की दृष्टिगत से विकसित किया जाएगा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को सिरमौर जिले के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत भूरेश्वर महादेव मंदिर में शीश नवाया तथा मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मंदिर परिसर में भगवान शिव की नई प्रतिमा का अनावरण किया और और वन वाटिका भूरेश्वर तथा क्वागधार हैलीपैड का भी लोकार्पण किया।
ट्रैफिक जाम में फसे मरीज को अस्पताल पहुंचाने वाले कांस्टेबल राजीव कटोच होंगे सम्मानित
बीते कल बैजनाथ बाजार में एक रोगी को ले जा रहे वाहन को ट्रैफिक जाम से बाहर निकलने और अस्पताल पहुंचने वाले कांस्टेबल राजीव कटोच को जिला पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा और आगामी 26 जनवरी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की संस्तुति भी की जाएगी।
आप और कांग्रेस दोनों खोटे सिक्के के 2 पहलू : अनुराग
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने बरनाला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से पंजाब में आप की सरकार बनी है, तब से जनता का हाल बेहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में दुष्कर्म, जबरन वसूली और हत्या सहित अपराध की अन्य घटनाएं आम हो गई हैं।