Edited By Kuldeep, Updated: 11 Nov, 2024 07:18 PM
बीते कल बैजनाथ बाजार में एक रोगी को ले जा रहे वाहन को ट्रैफिक जाम से बाहर निकलने और अस्पताल पहुंचने वाले कांस्टेबल राजीव कटोच को जिला पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बैजनाथ (विकास बाबा): बीते कल बैजनाथ बाजार में एक रोगी को ले जा रहे वाहन को ट्रैफिक जाम से बाहर निकलने और अस्पताल पहुंचने वाले कांस्टेबल राजीव कटोच को जिला पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा और आगामी 26 जनवरी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की संस्तुति भी की जाएगी। सोमवार को दैनिक पंजाब केसरी में राजीव कटोच की इस मानवता की खबर का संज्ञान लेते हुए एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि राजीव कटोच ट्रैफिक पुलिस में बेहतरीन सेवाएं दे रहे हैं।
बीते कल उन्होंने रोगी को ले जा रहे वाहन को उस समय ट्रैफिक जाम से बाहर निकाला जब रोगी दर्द से कराह रहा था। गाड़ी जाम में बुरी तरह से फंस चुकी थी। इस बात की जानकारी जैसे ही राजीव कटोच को मिली तो उन्होंने कड़ी मशक्कत कर सभी वाहनों को एक तरफ किया और रोगी वाहन को निकालने में कामयाब हुए। राजीव कटोच पिछले 20 साल से पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने राजीव कटोच को 1 हजार रुपए का नकद ईनाम व प्रशंसा पत्र भी दिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here