Edited By Kuldeep, Updated: 09 Jul, 2025 11:05 PM
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और बादल फटने व भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति का निरीक्षण किया।
हिमाचल डैस्क: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और बादल फटने व भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति का निरीक्षण किया। राज्य में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 5 जिलों ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में ही बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। शुक्रवार व शनिवार को किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं रहेगा।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Mandi: आपदा प्रभावितों के पुनर्वास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी केंद्र सरकार : नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और बादल फटने व भारी वर्षा से उत्पन्न स्थिति का निरीक्षण किया।
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार वीरवार को 5 जिलों में रहेगा बारिश का यैलो अलर्ट
राज्य में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 5 जिलों ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में ही बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। शुक्रवार व शनिवार को किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं रहेगा।
Himachal: श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए वीरवार सुबह रवाना होगा पहला जत्था, प्रतिदिन 800 श्रद्धालुओं को अनुमति : डीसी
10 से 23 जुलाई तक चलने वाली श्रीखंड महादेव यात्रा के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीसी तोरुल एस. रवीश ने बताया कि पहला जत्था वीरवार सुबह 5 बजे सिंहगाड़ से रवाना होगा।
Himachal: मणिमहेश यात्रा के दौरान 9 अगस्त से 3 सितम्बर तक होंगी हवाई उड़ानें
श्री मणिमहेश यात्रा के लिए इस बार 9 अगस्त से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी तथा मणिमहेश न्यास की वैबसाइट के माध्यम से ही हवाई सेवा की ऑनलाइन बुकिंग होगी।
Shimla: लिफ्ट स्थापित करने के लिए अब लाइसैंस लेना होगा अनिवार्य, लागू होंगे नियम
जन सुरक्षा और उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से अब लिफ्ट सुरक्षा मापदंडों को सख्ती से लागू किया जाएगा। इसके अंतर्गत सार्वजनिक और निजी दोनों परिसरों में लिफ्ट स्थापित करने के लिए स्वीकृति और लाइसैंस लेना अनिवार्य होगा।
Kangra: सड़क हादसे में दोषी टैक्सी चालक को सुनाई कठोर कारावास की सजा
ज्वाली स्थित न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शशिकांत की अदालत ने लापरवाही व तेज रफ्तार से टैक्सी चलाकर सड़क हादसे को अंजाम देने वाले एक टैक्सी चालक को दोषी करार करते हुए अन्य-अन्य धाराओं के तहत सजा सुनाई है।
Kangra: महिला किराएदार का अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, जानिए पूरा मामला
कांगड़ा के बैजनाथ उपमंडल के कस्बा पपरोला में 2 व्यक्तियों ने एक साजिश के तहत एक महिला का अश्लील वीडियो बनाया और ब्लैकमेलिंग करने की कोशिश कर शर्मनाक कृत्य किया है।
Sirmaur: योगा सिखाते समय छात्रा से की शर्मनाक हरकत, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
सिरमौर जिले में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटना नाहन क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की है, जहां सातवीं कक्षा की छात्रा ने अपने शिक्षक पर योगा सिखाते समय छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है।
Kangra: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के महाप्रबंधक की शक्तियां बहाल, 4 निलंबित कर्मी भी काम पर लाैटे
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक के एक महाप्रबंधक की शक्तियों को बहाल करने के साथ निलंबित 4 अन्य कर्मियों को भी बहाल कर दिया है।
Shimla: GPF ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं, 7.1 फीसदी पर स्थिर
जनरल प्रोविडैंट फंड (जीपीएफ) ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके तहत जीपीएफ ब्याज दर 7.1 फीसदी पर स्थिर है। इस तरह से कोरोना काल से लेकर अब तक कर्मचारियों को जीपीएफ पर मिलने वाली ब्याज दरों में कोई बढ़ौतरी नहीं हो पाई है।