Edited By Vijay, Updated: 09 Jul, 2025 06:48 PM

सिरमौर जिले में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटना नाहन क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की है, जहां सातवीं कक्षा की छात्रा ने अपने शिक्षक पर योगा सिखाते समय छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है।
नाहन (आशु): सिरमौर जिले में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटना नाहन क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल की है, जहां सातवीं कक्षा की छात्रा ने अपने शिक्षक पर योगा सिखाते समय छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। यह घटना 21 जून की है, जब शिक्षक ने कथित तौर पर छात्रा से छेड़छाड़ की और धमकी भी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो उसका नाम स्कूल से काट दिया जाएगा।
पुलिस ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की मां द्वारा महिला पुलिस थाना नाहन में 7 जुलाई को दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और पाेक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 22 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
गौरतलब है कि पिछले महीने जून माह में जिला सिरमौर के राजगढ़ और पच्छाद उपमंडलों के 2 अलग-अलग सरकारी स्कूलों में भी छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए थे। राजगढ़ के एक सरकारी स्कूल में 24 छात्राओं ने स्कूल के एक शिक्षक पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप जड़े थे, जिसके बाद पुलिस ने न केवल उसे गिरफ्तार किया, बल्कि शिक्षा विभाग द्वारा भी उसे सस्पैंड कर दिया गया।
सके चंद दिनों के बाद ही पच्छाद उपमंडल के एक सरकारी स्कूल की करीब 6 छात्राओं ने भी स्कूल के ही एक शिक्षक के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। अब यह तीसरी घटना छात्रा के साथ सामने आई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटनाओं ने शिक्षा विभाग की भी नींद जरूर उड़ाकर रख दी है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक