Edited By Vijay, Updated: 09 Jul, 2025 06:16 PM

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक के एक महाप्रबंधक की शक्तियों को बहाल करने के साथ निलंबित 4 अन्य कर्मियों को भी बहाल कर दिया है।
धर्मशाला (जिनेश): कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक के एक महाप्रबंधक की शक्तियों को बहाल करने के साथ निलंबित 4 अन्य कर्मियों को भी बहाल कर दिया है। यह फैसला अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में हुई बुधवार को बीओडी की बैठक में लिया गया है। इस फैसले के बाद अब 2 महाप्रबंधक बैंक से जुड़े कार्यों को संभालेंगे। पिछले साल गलत लोनिंग के चलते बढ़े एनपीए के कारण निदेशक मंडल ने बैंक के दोनों महाप्रबंधकों की शक्तियां छीन ली थीं तथा अब एक महाप्रबंधक की शक्तियां बहाल कर दी गई हैं। वहीं निलंबित चल रहे 4 अन्य कर्मियों की बहाली से भी अन्य कर्मचारियों पर पड़ रहे अतिरिक्त कार्य का बोझ कम होगा। इन कर्मचारियों को अलग-अलग अनियमितताएं बरतने को लेकर निलंबित किया गया था।
सभी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
बैठक में कर्मचारियों के हित में एक और बड़ा निर्णय लिया गया। बैंक ने अपने सभी कर्मचारियों को बोनस के रूप में 35 दिनों के वेतन के बराबर धनराशि देने का फैसला लिया है। इसके लिए बैंक 11 करोड़ रुपए का व्यय अपने लाभांश से करेगा। यह फैसला कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री राहत कोष को 2 करोड़ की सहायता
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा को देखते हुए बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 करोड़ रुपये की राशि दान करने का निर्णय भी लिया है। यह निर्णय राज्य के प्रति बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शाता है।
चुनाव को लेकर स्थिति की स्पष्ट
एक सवाल के जवाब में अध्यक्ष ने कहा कि कुल्लू जिला, लाहौल-स्पीति व कांगड़ा जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बरसात के दौरान निदेशक मंडल चुनाव में समस्याएं आ सकती हैं। इसको देखते हुए बरसात के बाद चुनाव करवाने को लेकर पिछली बैठक में प्रस्ताव पारित करके प्रदेश सरकार को भेजा है। हालांकि बैंक प्रबंधन की ओर से चुनाव की तैयारियां जारी हैं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक