अब हर महीने मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पैंशन, पांगी और लाहौल-स्पीति में बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 03 Mar, 2025 07:07 PM

himachal top 10 news

पर्यटन नगरी मनाली में बर्फ के फाहों में सैलानी झूम उठे। प्रदेश में अब हर महीने सामाजिक सुरक्षा पैंशन दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और खराब मौसम ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि छात्रों की परीक्षाओं पर भी इसका असर पड़ा है।

हिमाचल डैस्क: पर्यटन नगरी मनाली में बर्फ के फाहों में सैलानी झूम उठे। प्रदेश में अब हर महीने सामाजिक सुरक्षा पैंशन दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और खराब मौसम ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि छात्रों की परीक्षाओं पर भी इसका असर पड़ा है। कुल्लू जिला की लगघाटी में फागली उत्सव देवता कतरूसी नारायण के आशीर्वाद से शुरू हो गया है। जिला सिरमौर में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जहां पत्नी के देहांत के महज 24 घंटे के भीतर पति ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी मंदिर में सोमवार को पंजाब के एक श्रद्धालु ने अपनी आस्था और भक्ति का अनमोल प्रतीक प्रस्तुत किया। शाहतलाई स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में सोमवार को आस्था का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। कंडाघाट में सेब से लदे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार दूसरा व्यक्ति सुरक्षित बच गया। एनआईटी हमीरपुर में सोमवार सुबह एक प्रशिक्षु का शव पंखे से लटका हुआ मिला है।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

मनाली के मालरोड पर बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे पर्यटक, मोबाइल में कैद किए यादगार पल
पर्यटन नगरी मनाली में बर्फ के फाहों में सैलानी झूम उठे। पर्यटकों ने नेहरूकुंड से मालरोड तक बर्फ के फाहों का आनंद लिया। सोमवार को हिमपात का क्रम शुरू होने से पर्यटकों की आमद कम हुई लेकिन अधिकतर पर्यटक लौट गए। मनाली के मालरोड पर बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक झूम उठे।

अब नहीं करना होगा तीन महीने इंतजार, लाभार्थियों को हर माह मिलेगी सामाजिक सुरक्षा पैंशन
प्रदेश में अब हर महीने सामाजिक सुरक्षा पैंशन दी जाएगी। हालांकि पहले इसे क्वार्टरली दिया जाता था, लेकिन अब सरकार इसमें बदलाव करने जा रही है, जिसके तहत अब हर महीने लाभार्थियों के खाते में यह पैंशन डाली जाएगी। सरकार ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

बर्फबारी से प्रभावित पांगी और लाहौल-स्पीति में 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाएं 8 मार्च तक स्थगित
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और खराब मौसम ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया है, बल्कि छात्रों की परीक्षाओं पर भी इसका असर पड़ा है। चम्बा जिले की दुर्गम घाटी पांगी और लाहौल-स्पीति जिले में बर्फबारी इतनी अधिक हुई कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा भेजे गए 10वीं और 12वीं कक्षाओं के प्रश्नपत्र अब तक परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच पाए हैं।

फागली उत्सव में देवता कतरूसी नारायण की भविष्यवाणी, नीति-नियम में रहें लोग, अगर तोड़े तो...
कुल्लू जिला की लगघाटी में फागली उत्सव देवता कतरूसी नारायण के आशीर्वाद से शुरू हो गया है। देवता कतरूसी नारायाण अपने जठानी स्थायी शिविर से रोपड़ी गांव पंहुचे। उत्सव में देवता के गुर के माध्यम से भविष्यवाणी की गई तथा पूरे वर्ष में होनी वाली बड़ी घटनाओं के बारे में देवता के गुर के माध्यम से बताया गया। 

एक प्यार ऐसा भी...पत्नी के देहांत के 24 घंटे के भीतर पति ने भी त्यागा संसार
जिला सिरमौर में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जहां पत्नी के देहांत के महज 24 घंटे के भीतर पति ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। अविस्मरणीय एवं अटूट प्रेम की यह घटना श्री रेणुका जी क्षेत्र की है, जहां साथ सटे बैडोन गांव के एक दंपति के बीच प्यार इतना गहरा था कि दोनों ने एक-दूसरे के बिना जीना स्वीकार नहीं किया। 

पंजाब के श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में चढ़ाया 1 किलो 440 ग्राम चांदी का छत्र
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मां चिंतपूर्णी मंदिर में सोमवार को पंजाब के एक श्रद्धालु ने अपनी आस्था और भक्ति का अनमोल प्रतीक प्रस्तुत किया। श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में 1 किलो 440 ग्राम चांदी का भव्य छत्र अर्पित किया, जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए बताई जा रही है। 

20 साल बाद पूरी हुई मन्नत, दंडवत होकर बाबा बालक नाथ के दर पर पहुंची महिला
शाहतलाई स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में सोमवार को आस्था का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब पंजाब के जालंधर की एक महिला 20 साल पुरानी मन्नत पूरी होने पर दंडवत होती हुई मंदिर पहुंची। बता दें कि रानी देवी नामक इस महिला ने दो दशक पहले बाबा बालक नाथ से अपने घर पोता होने की अरदास की थी। 

छोड़ने की मिन्नतें करता रहा युवक, आरोपियों ने नहीं खाया तरस, सांसें रुकने तक घोंटते रहे गला
खुद को बचाने के लिए हरदीप उर्फ जिया आरोपियों से मिन्नतें करता रहा, लेकिन किसी ने उस पर तरस नहीं खाया। एक बार उसे छोड़ने की बात हुई, लेकिन इस बात से किशोरी खफा हो गई और गाड़ी से बाहर निकल गई। आरोपी वंश भी गाड़ी से बाहर निकला और उसको मनाकर दोबारा गाड़ी में लाया, जिसके बाद जिया की चारों ने मिलकर हत्या कर दी।

कंडाघाट में सेब से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत, साथ बैठे दोस्त को खंरोच तक नहीं आई
कंडाघाट में सेब से लदे एक ट्रक के अनियंत्रित होकर पलटने से ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि ट्रक में सवार दूसरा व्यक्ति सुरक्षित बच गया। हादसे में मारे गए ट्रक चालक की पहचान ओम प्रकाश पुत्र भगत राम निवासी गांव नागोधार, डाकघर सरून, तहसील ठयोग व जिला शिमला  के रूप में की गई।

एनआईटी हमीरपुर के छात्र ने होस्टल में उठाया खौफनाक कदम, फाइनल ईयर की कर रहा था पढ़ाई
एनआईटी हमीरपुर में सोमवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे एक प्रशिक्षु का शव पंखे से लटका हुआ मिला है। इस घटना से संस्थान में गमगीन माहौल हो गया। मृतक की पहचान आयान शर्मा (23) पुत्र देश दीपक जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!