Edited By Kuldeep, Updated: 21 Feb, 2025 10:19 PM
चम्बा कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने और कॉलेजों की तालाबंदी रोकने की मांग को लेकर सरकार को घेरा।
हिमाचल डैस्क: चम्बा कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने और कॉलेजों की तालाबंदी रोकने की मांग को लेकर सरकार को घेरा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में जहां बर्फबारी हुई, वहीं मध्य व मैदानी इलाके भी बारिश से भीग गए। हालांकि शुक्रवार को बर्फबारी का दौर खत्म हो गया और अब तीन दिन मौसम साफ रहेगा।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Himachal: चम्बा में सरकार के खिलाफ ABVP का हल्लाबोल, पुलिस के सामने फूंका CM का पुतला
चम्बा कॉलेज में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने और कॉलेजों की तालाबंदी रोकने की मांग को लेकर सरकार को घेरा।
Weather Update: तीन दिन साफ रहेगा, 25 से फिर करवट लेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में जहां बर्फबारी हुई, वहीं मध्य व मैदानी इलाके भी बारिश से भीग गए। हालांकि शुक्रवार को बर्फबारी का दौर खत्म हो गया और अब तीन दिन मौसम साफ रहेगा।
Shimla: 27 डिनोटिफाई किए गए स्कूलों में से मिलेंगे 50 शिक्षक, अन्य स्कूलों में मिलेगी तैनाती
प्रदेश के कम छात्र संख्या वाले सरकारी स्कूलों को डिनोटिफाई करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सरकार ने अभी 27 प्राइमरी और मिडल स्कूलों को डिनोटिफाई कर दिया है।
छात्रवृत्ति घोटाला: ईडी ने 18.27 करोड़ रुपए की 5 अचल संपत्तियों को किया अटैच
बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिमला ने 18.27 करोड़ रुपए की 5 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) 2002 के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई अमल में लाई है।
Shimla: केंद्र सरकार का एक राष्ट्र-एक चुनाव निर्णय ऐतिहासिक कदम : जयराम
शिमला (हैडली): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से एक राष्ट्र-एक चुनाव का निर्णय ऐतिहासिक है। इससे जनहित के कार्य के लिए अधिक समय मिलेगा तथा धन की बचत भी होगी।
Shimla: कम छात्र संख्या वाले कालेजों व स्कूलों को बंद करने का मामला कैबिनेट में जाएगा
शिक्षा विभाग 100 से कम छात्र संख्या वाले कालेजों व 6वीं से 12वीं कक्षा तक के 25 से कम छात्र संख्या वाले 100 स्कूलों को डिनोटिफाई करने का मामला कैबिनेट को भेजेगा।
Shimla: बल्क ड्रग पार्क की शेष निविदाएं 8 मार्च से पहले करें जारी
प्रदेश में स्थापित हो रहे बल्क ड्रग पार्क को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने परियोजना प्रबंधन परामर्शदाता फर्म को तकनीकी सुविधाओं के मानक तैयार करने तथा जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जैडएलडी), कॉमन एफल्यूवैंट ट्रीटमैंट प्लांट, बॉयलर स्टीम जनरेशन एवं वितरण प्रणाली तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र की शेष निविदाओं को 8 मार्च से पहले जारी करने के निर्देश दिए।
Shimla: ग्लेशियर पिघलने से पार्वती नदी में बाढ़ का खतरा
हिमाचल प्रदेश में ग्लोबल वार्मिंग के कारण जहां हिमाचल के ग्लेशियर सिकुड़ रहे हैं। यानि तेजी से पिघल रहे हैं। इससे जहां पार्वती नदी में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है, वहीं ग्लेशियर झील वासुकी व सांगला का आकार भी बढ़ा है, जो चिंता का विषय है।
Kullu: मनाली-केलांग मार्ग 24 घंटे में बहाल, लाहौल में भी सड़क की बहाली जारी
बीआरओ ने मनाली-केलांग मार्ग को 24 घंटे के भीतर बहाल कर दिया है। अटल टनल के दोनों छोर पर डेढ़ से दो फुट तक हिमपात हुआ है। भारी हिमपात से मनाली-केलांग मार्ग वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया था।
Himachal: हमीरपुर में लंदन की दुल्हन...7 समंदर पार आया प्यार, हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी
कहते हैं कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती और अगर प्यार हो जाए तो 7 समंदर पार भी पहुंचा जा सकता है। जी हां! हमीरपुर जिला के गलोड़ क्षेत्र के प्रदीप शर्मा को 7 समंदर पार लंदन की नेटली से कनाडा में प्यार हुआ और वीरवार रात को दोनों ने हमीरपुर के एक पैलेस में हिन्दू रीति-रिवाज से शादी भी रचा ली।