पहाड़ों पर हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश, सीटू व किसान सभा ने जलाईं केंद्रीय बजट की प्रतिलिपियां, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 05 Feb, 2025 07:58 PM

himachal top 10 news

राज्य में लंबे समय से चल रहा ड्राई स्पैल टूट गया है। सीटू व हिमाचल किसान सभा ने केंद्र सरकार के जनता, मजदूर व किसान विरोधी बजट के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए। राजधानी शिमला के मैहली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक छात्रा ने अपने...

हिमाचल डैस्क: राज्य में लंबे समय से चल रहा ड्राई स्पैल टूट गया है। सीटू व हिमाचल किसान सभा ने केंद्र सरकार के जनता, मजदूर व किसान विरोधी बजट के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए। राजधानी शिमला के मैहली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक छात्रा ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। हिमाचल प्रदेश में राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अब सरसों तेल के साथ-साथ रिफाइंड तेल भी डिपो में उपलब्ध कराया जाएगा। रूस-यूक्रेन और इस्राइल-हमास युद्ध के चलते कुल्लू घाटी में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सरकारी योजनाओं में वित्तीय अनदेखी और प्रबंधन की कमी का एक गंभीर मामला सामने आया है। बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने अब कारोबार में कदम रखा है। पंजाब-हिमाचल की सीमा पर स्थित शराब की दुकान पर 2 बाइक सवार युवकों द्वारा लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। भुंतर में पुलिस ने 60.16 ग्राम हैरोइन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

शिमला में ओलावृष्टि के साथ मैदानी इलाकों में बारिश...पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर
राज्य में लंबे समय से चल रहा ड्राई स्पैल टूट गया है। राजधानी शिमला में जहां आंधी तूफान व बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि हुई, वहीं प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाके बर्फ की चांदी से सफेद हो गए हैं। 

डीसी ऑफिस के बाहर सीटू व किसान सभा का प्रदर्शन, केंद्रीय बजट की जलाईं प्रतिलिपियां
सीटू व हिमाचल किसान सभा ने केंद्र सरकार के जनता, मजदूर व किसान विरोधी बजट के खिलाफ प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किए। इस दौरान जिला व ब्लॉक मुख्यालयों में प्रदर्शन हुए। शिमला के डीसी कार्यालय में हुए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय बजट की प्रतिलिपियां जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।

बुलाती रही बहन...नहीं मिला जवाब, जब बालकनी में देखा तो उड़ गए होश
राजधानी शिमला के मैहली क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक छात्रा ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उक्त छात्रा अपनी बहन के साथ मैहली स्थित अपने आवास में रह रही थी और पढ़ाई कर रही थी। यह घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है।

राशनकार्ड उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, इस दिन से मिल सकता है सरसों और रिफाइंड तेल
हिमाचल प्रदेश में राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अब सरसों तेल के साथ-साथ रिफाइंड तेल भी डिपो में उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश सरकार ने सरसों तेल की सप्लाई के लिए ऑर्डर जारी कर दिया है, जबकि रिफाइंड तेल के लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। 

रूस-यूक्रेन, इस्राइल-हमास युद्ध के चलते विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट
रूस-यूक्रेन और इस्राइल-हमास युद्ध के चलते कुल्लू घाटी में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पार्वती घाटी के कसोल, मनाली और बंजार जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर विदेशी सैलानियों की संख्या 90 फीसदी तक घट गई है। 

बीडीओ ऑफिस के सभागार से ठेकेदार उठा ले गया फर्नीचर, जानें क्या है मामला
सरकारी योजनाओं में वित्तीय अनदेखी और प्रबंधन की कमी का एक गंभीर मामला सामने आया है। खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कार्यालय बंजार के सभागार में लगाए गए फर्नीचर को ठेकेदार ने 6 महीने बाद वापस उठा लिया है। इसका कारण फर्नीचर लगाने के बाद भुगतान न होना है।

बचपन का सपना हुआ पूरा...कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें
बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत ने अब कारोबार में कदम रखा है। कंगना ने हिमाचल प्रदेश की टूरिस्ट सिटी मनाली में अपने बचपन के सपने को साकार करते हुए एक कैफे खोला है। इस कैफे का नाम ‘द माउंटेन स्टोरी’ रखा गया है।

दराट और पिस्तौल के दम पर शराब की दुकान में लूटपाट, बाइक पर सवार होकर आए थे 2 लुटेरे
पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अंतर्गत आते गांव उलैहड़ियां में पंजाब-हिमाचल की सीमा पर स्थित शराब की दुकान पर 2 बाइक सवार युवकों द्वारा लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है। शराब की दुकान के सेल्जमैन कृष्ण चंद निवासी उलैहड़ियां ने बताया कि उसकी दुकान बिल्कुल पंजाब की सीमा पर स्थित है।

कुल्लू के भुंतर में 60.16 ग्राम हैरोइन सहित अमृतसर के 2 लोग काबू, पुलिस ने ऐसे पकड़े आरोपी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसी कड़ी में भुंतर में पुलिस ने 60.16 ग्राम हैरोइन के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टीकल परीक्षाओं की तारीख घोषित, शिक्षक मौके पर तैयार करेंगे प्रश्न पत्र
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बाेर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं के साथ-साथ राज्य ओपन स्कूल (एसओएस) 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित विद्यार्थियाें की प्रैक्टीकल परीक्षाएं आयाेजित की जा रही हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!