Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jan, 2025 10:44 PM
हिमाचल प्रदेश में बीपीएल सूचियों में व्यापक फेरबदल होने वाला है। अप्रैल से शुरू होने वाले बीपीएल सर्वेक्षण में कोठियों और गाड़ियों वाले कई परिवार सूचियों से बाहर होंगे। सूचियों में बदलाव के लिए ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की ओर से तैयार किए गए...
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में बीपीएल सूचियों में व्यापक फेरबदल होने वाला है। अप्रैल से शुरू होने वाले बीपीएल सर्वेक्षण में कोठियों और गाड़ियों वाले कई परिवार सूचियों से बाहर होंगे। सूचियों में बदलाव के लिए ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की ओर से तैयार किए गए दिशा-निर्देशों को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। राज्य में अब शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। जहां न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 11.7, कुकुमसेरी में माइनस 10.7, समधो में माइनस 7.6 और कल्पा, भुंतर, सेओबाग व बजौरा में शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है, वहीं राज्य में कोई ऐसा शहर नहीं है जहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री हो।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
Shimla: अप्रैल से शुरू BPL सर्वेक्षण में शामिल होंगे ये लोग, सूची से बाहर होंगे धनवान लोग
हिमाचल प्रदेश में बीपीएल सूचियों में व्यापक फेरबदल होने वाला है। अप्रैल से शुरू होने वाले बीपीएल सर्वेक्षण में कोठियों और गाड़ियों वाले कई परिवार सूचियों से बाहर होंगे। सूचियों में बदलाव के लिए ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग की ओर से तैयार किए गए दिशा-निर्देशों को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है।
Shimla: प्रदेश में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, 11 व 12 को हो सकती है बारिश व बर्फबारी
राज्य में अब शीतलहर का प्रकोप बढ़ने लगा है। जहां न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 11.7, कुकुमसेरी में माइनस 10.7, समधो में माइनस 7.6 और कल्पा, भुंतर, सेओबाग व बजौरा में शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है, वहीं राज्य में कोई ऐसा शहर नहीं है जहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री हो।
Kangra: पठानकोट-डल्हौजी हाईवे पर हुई 500-500 के नोटों की बारिश
पठानकोट-डल्हौजी हाईवे पर स्थित गांव बुंगल के लंबड़ा मुहल्ला तालाब के निकट सूखे पत्तों की तरह उड़ते हुए जमीं पर गिरे 500-500 के नोटों ने राहगीरों सहित स्थानीय दुकानदारों के चेहरे खिला दिए।
Kangra: युवक पर जानलेवा हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
18 दिसम्बर 2024 को एक 27 वर्षीय युवक अतुल निवासी कांगड़ा पर 8 लोगों ने तलवार व बेसबैट के साथ जानलेवा हमला किया था। उसे उपचार के लिए डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां गंभीर हालत में उसका कई दिन तक इलाज चला। अब वह ठीक हो गया है।
Shimla: शिमला में बनेंगे साइकिल ट्रैक, रानी झांसी पार्क से जाखू और सीटीओ से समरहिल तक लोग कर सकेंगे साइक्लिंग
शिमला में नगर निगम पर्यटन विभाग के साथ मिलकर साइकिल ट्रैक और स्टैंड बनाने जा रहा है। शिमला के लिए 6 साइकिल रूट्स तय किए गए हैं, जहां पर नगर निगम साइकिल ट्रैक बनाएगा।
Una: फिरौती और धमकियों का कारोबार चलाने वालों का होगा पर्दाफाश : अग्निहोत्री
ऊना जिले में लगातार व्यापारियों को धमकाने और फिरौतियां मांगने के मामले पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चेतावनी दी है कि धमकियों का खेल खेलने वालों का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा।
Shimla: 9 माह पहले मिली थी युवक की लाश, अब जाकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
राजधानी शिमला में 9 माह बाद हत्या के प्रयास का मामला दायर किया गया है। यह मामला मृतक के पिता की ओर से सदर पुलिस थाना में दर्ज हुआ है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि जिस दिन उसका पुत्र शिमला को आया था तो इसी दिन एक शख्स ने उसे शराब पिलाई और शारीरिक चोट पहुंचाने के इरादे से उसकी हत्या कर दी।
Himachal: धर्मपुर के बहरी गांव पहुंचे सीएम सुक्खू, विधायक के पिता के निधन पर व्यक्त किया शोक
मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्रशेखर के पिता काहन सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया। आज मुख्यमंत्री धर्मपुर के बहरी गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना जताई।
Hamirpur: बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध के कर्मचारियों को मिलेगी पैंशन
बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास कर्मचारियों को पैंशन योजना के दायरे में लाकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नववर्ष का तोहफा दिया है। बताते चलें कि मंदिर न्यास के कर्मचारी पिछले काफीं लंबे अरसे से सेवानिवृत्ति के बाद पैंशन की मांग कर रहे थे, लेकिन कुछ कर्मचारी बिना पैंशन के ही खाली हाथ सेवानिवृत्त हो गए थे।
Mandi: पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति को दस वर्ष कारावास
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरकाघाट डाॅ. अबीरा वासु ने सरकार बनाम अशोक कुमार मामले में आरोपी अशोक कुमार पुत्र बीरी सिंह, निवासी लाका वार्ड नं. 2 सरकाघाट को 10 वर्ष के कठोर कारावास और 60 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है।