Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jan, 2025 07:29 PM
ऊना जिले में लगातार व्यापारियों को धमकाने और फिरौतियां मांगने के मामले पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चेतावनी दी है कि धमकियों का खेल खेलने वालों का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा।
ऊना (सुरेन्द्र): ऊना जिले में लगातार व्यापारियों को धमकाने और फिरौतियां मांगने के मामले पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चेतावनी दी है कि धमकियों का खेल खेलने वालों का शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा। कांगड़ की जनसभा में मुकेश ने कहा कि ऊना जिले में लोगों को डराने, धमकाने और फिरौतियां मांगने का जो क्रम शुरू हुआ है यह बहुत लम्बा चलने वाला नहीं है। हम डरने वाले लोग नहीं हैं। रईस लोगों और धन्नासेठों, क्रशर, होटल व अधिकारियों को धमकाने का जो क्रम चला है उसे बेनकाब किया जाएगा। गोली से कोई डरने वाला नहीं है लेकिन इस जिले में अमन-शांति बहाली के लिए जो भी करना पड़ा, वह करेंगे, इसे कतई सहन नहीं करेंगे।
यह मुकेश अग्निहोत्री का वायदा व विश्वास है कि किसी भी ऐसे गिरोह को यहां पनपने नहीं दिया जाएगा। जनता विश्वास रखे, पूरे शासन व प्रशासन को पीछे लगा दिया जाएगा ताकि जिले में यह धंधा चलाने की कोशिश करने वाले लोगों को सख्ती से कुचला जा सके। अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें ऐसा बताया गया कि कुछ लोगों ने फिरौतियां दी हैं, कई लोगों को अभी भी धमकियां आ रही हैं, ऐसी जानकारी मिली है। यह जिला सीमावर्ती यानी पंजाब का पड़ोसी जिला हो सकता है लेकिन हिमाचल शांतिप्रिय प्रदेश है और यहां की शांति भंग नहीं होने दी जाएगी। डीसी व एसपी आज के कांगड़ कार्यक्रम में आए थे लेकिन उन्हें यहां से भेज दिया गया और उन्हें कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अपना कार्य करें। अग्निहोत्री ने कहा कि इतना बड़ा तंत्र है कि ऐसे में तत्काल पता चल जाता है कि किसने किसको फोन किया था। प्रशासन के पास काफी बड़ी मशीनरी और तंत्र है। मुकेश ने कहा कि ऊना जिले के सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि घबराने की जरूरत नहीं है।