Hamirpur: बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट दियोटसिद्ध के कर्मचारियों को मिलेगी पैंशन

Edited By Kuldeep, Updated: 10 Jan, 2025 06:21 PM

employees of baba balak nath mandir trust deotsidh will get pension

बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास कर्मचारियों को पैंशन योजना के दायरे में लाकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नववर्ष का तोहफा दिया है।

दियोटसिद्ध (सुभाष): बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास कर्मचारियों को पैंशन योजना के दायरे में लाकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नववर्ष का तोहफा दिया है। बताते चलें कि मंदिर न्यास के कर्मचारी पिछले काफीं लंबे अरसे से सेवानिवृत्ति के बाद पैंशन की मांग कर रहे थे, लेकिन कुछ कर्मचारी बिना पैंशन के ही खाली हाथ सेवानिवृत्त हो गए थे। मुख्यमंत्री जब सत्ता संभालने के बाद पहली बार बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में बाबा बालक नाथ की गुफा के दर्शनों के लिए आए थे तो उस दौरान मंदिर न्यास कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय लखनपाल के नेतृत्व में कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांग को रखा था।

मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर विचार करके जल्द ही इसे पूरा करने का आश्वासन दिया था। बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया, जोकि मंदिर के ट्रस्टी हैं, ने कर्मचारियों की मांग को पूरा करवाने के लिए मुख्यमंत्री के सम्मुख पैरवी की। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों की मांग को पूरा करके मंदिर न्यास कर्मचारियों को नववर्ष का तोहफा देकर प्रमाणित कर दिया है कि मुख्यमंत्री कर्मचारी हितैषी हैं।

बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय लखनपाल तथा समस्त न्यास कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता सुभाष ढटवालिया का आभार प्रकट करते हुए कहा है कि अब न्यास के सेवानिवृत्त और भविष्य में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी अपना जीवन स्वाभिमान से जी सकेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!