Edited By Vijay, Updated: 12 Dec, 2024 09:11 PM
हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। लाहौल-स्पीति सहित मनाली की ऊंची चोटियों में हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनहित से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं।
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने वीरवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। लाहौल-स्पीति सहित मनाली की ऊंची चोटियों में हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनहित से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात हिमाचल प्रदेश जिला मंडी के जवान की गोली लगने से मौत हो गई। हिमाचल में सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर चरम पर है। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि सरकार ने बिलासपुर में 2 साल के जश्न पर 25 करोड़ रुपए और सीपीएस को बचाने के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कांगड़ा जिले के निकटवर्ती गांव बगली के आईटीबीपी जवान विनोद कुमार की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। पुलिस थाना मानपुरा व बद्दी के तहत 3 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
शीतलहर की चपेट में हिमाचल, मैदानी इलाकों में शून्य डिग्री पहुंचा तापमान
हिमाचल शीतलहर की चपेट में आ गया है। प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री पहुंच गया है, जबकि पहाड़ी व जनजातीय इलाकों में तापमान माइनस में बना हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले सप्ताह तक प्रदेश में बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है लेकिन सर्दी का प्रकोप जारी रहेगा।
दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सासंद हर्ष महाजन, हिमाचल के विकास कार्यों पर की चर्चा
राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने वीरवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस अवसर पर सांसद महाजन ने प्रदेश के विभिन्न विकास कार्यों पर प्रधानमंत्री से चर्चा की। उन्होंने मुख्य रूप से चम्बा, तीसा, पांगी, किश्तवाड़ और लेह को जोड़ने वाले नए नैशनल हाईवे बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
लाहौल-स्पीति सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हिमपात, जानें मनाली-केलांग मार्ग पर कैसा है ट्रैफिक
लाहौल-स्पीति सहित मनाली की ऊंची चोटियों में हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। घाटी में बादल छाने से पर्यटन स्थलों में भी हिमपात की उम्मीद बढ़ गई है। मनाली-केलांग मार्ग पर वीरवार सुबह 11 बजे के बाद वाहनों की आवाजाही जारी है।
पीरियड बेस पर रखे जाएंगे गैस्ट टीचर्स, आपदा राहत और होम स्टे पॉलिसी को मंजूरी, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले
हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनहित से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शिक्षा, आपदा राहत और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले निर्णयों पर मुहर लगी। बैठक में गैस्ट-फैकल्टी नियुक्ति की पॉलिसी को मंजूरी दी गई।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात हिमाचल के जवान की गोली लगने से मौत, शोक में डूबा गांव
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात हिमाचल प्रदेश जिला मंडी के जवान इंदेश शर्मा (40) की गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि इंदेश को गोली कैसे लगी। उधर, जिला प्रशासन को भी सूचना मिली है कि इंदेश की मौत नाॅन-ऑप्रेशन के दौरान हुई है।
CM सुक्खू बोले-हिमाचल की संपदा न तो लुटने दूंगा, न ही लुटाने दूंगा...यह मेरी अखंड प्रतिज्ञा
हिमाचल में सियासी आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर चरम पर है। इसके तहत सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वीरवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जहां पत्रकार वार्ता कर सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए, वहीं मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग पोस्ट डाल कर पलटवार किया।
सरकार के 2 साल के जश्न पर जयराम ठाकुर का हमला, बोले-जनहित के कामों पर खर्च होनी चाहिए थी राशि
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि सरकार ने बिलासपुर में 2 साल के जश्न पर 25 करोड़ रुपए और मुख्य संसदीय सचिवों (सीपीएस) को बचाने के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार प्रदेश हितों के प्रति समर्पित होती तो इस राशि को कर्मचारियों व पैंशनरों की वित्तीय अदायगियों एवं जनहित के कार्यों पर खर्च कर सकती थी।
बगली के ITBP जवान की हृदय गति रुकने से मौत, घर व गांव में छाया मातम
कांगड़ा जिले के निकटवर्ती गांव बगली में शुक्रवार को उस समय मातम छा गया जब यह खबर आई कि गांव के होनहार बेटे 47 वर्षीय विनोद कुमार (गुवाहाटी में आईटीबीपी में असिस्टैंट सब इंस्पैक्टर के पद पर तैनात थे) की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई।
मानपुरा और बद्दी में तेज रफ्तार का कहर, 3 हादसों में 3 लोगों की मौत, एक घायल
पुलिस थाना मानपुरा व बद्दी के तहत 3 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर खेड़ा के निकट एचपी ऑयल डिपो के सामने एक टैंकर ने राहगीर को टक्कर मार दी। इस दौरान टैंकर राहगीर के ऊपर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
राशन से भरे टैम्पो में लगी आग, किनारे स्थित सेब के दर्जनों पौधे भी झुलसे
कोटखाई उपमंडल के थरोला पंचायत में बाजोहा घाट के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां गुम्मा गोदाम से सिविल सप्लाई का राशन लेकर स्थानीय डिपो जा रहे एक टैम्पो में पडारा के पास अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आग वाहन के एयर फिल्टर में खराबी के चलते लगी है।