Edited By Jyoti M, Updated: 12 Dec, 2024 08:46 AM
कोटखाई उपमंडल के थरोला पंचायत में बाजोहा घाट के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां गुम्मा गोदाम से सिविल सप्लाई का राशन लेकर स्थानीय डिपो जा रहे एक टैम्पो (एच.पी. 62-2459) में पडारा के पास अचानक आग लग गई।
रोहड़ू, (बशनाट): कोटखाई उपमंडल के थरोला पंचायत में बाजोहा घाट के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां गुम्मा गोदाम से सिविल सप्लाई का राशन लेकर स्थानीय डिपो जा रहे एक टैम्पो (एच.पी. 62-2459) में पडारा के पास अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आग वाहन के एयर फिल्टर में खराबी के चलते लगी है।
आग की लपटों ने वाहन को कुछ ही मिनटों में अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं आग की लपटें सड़क किनारे स्थित सेब के बगीचे तक फैलने लगीं, जहां दर्जनों पौधे सेब के आग से झुलस गए। स्थिति को भांपते ही स्थानीय लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की हरसंभव कोशिश की।
लोगों की सूझबूझ और तत्परता के चलते बगीचे को किसी बड़े नुक्सान से बचा लिया गया। हालांकि इस हादसे में टैम्पो और उसमें रखा राशन पूरी तरह जलकर राख हो गया। थाना प्रभारी अंकुश ठाकुर ने कहा घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। । ट्रक चालक व मालिक प्रेम सिंह जो घुंडा- हिमरी के निवासी हैं, से पूछताछ की जा रही है।