High Court: 900 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने पर रोक बरकरार, 24 घंटे शुष्क बना रहेगा मौसम, आगामी 4 दिन साफ रहेगा, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 06 Nov, 2024 11:22 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने उद्यान विभाग में बागवानी विकास परियोजना के तहत करीब 900 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने पर लगी रोक को बुधवार को बरकरार रखा। मामले की अगली सुनवाई 25 नवम्बर को होगी।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने उद्यान विभाग में बागवानी विकास परियोजना के तहत करीब 900 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने पर लगी रोक को बुधवार को बरकरार रखा। मामले की अगली सुनवाई 25 नवम्बर को होगी। राज्य में 11 व 12 नवम्बर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, लेकिन इसका असर हिमालयी रेंज में ही देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आमतौर पर आसमान पर बादल छाए रहेंगे और जनजातीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, चंबा व कांगड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में वर्षा व बर्फबारी होने के आसार हैं, जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

High Court: 900 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने पर रोक बरकरार
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने उद्यान विभाग में बागवानी विकास परियोजना के तहत करीब 900 कर्मचारियों को नौकरी से हटाने पर लगी रोक को बुधवार को बरकरार रखा। मामले की अगली सुनवाई 25 नवम्बर को होगी।

Weather Update: 24 घंटे शुष्क बना रहेगा मौसम, आगामी 4 दिन साफ रहेगा
राज्य में 11 व 12 नवम्बर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, लेकिन इसका असर हिमालयी रेंज में ही देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आमतौर पर आसमान पर बादल छाए रहेंगे और जनजातीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, चंबा व कांगड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में वर्षा व बर्फबारी होने के आसार हैं, जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है।

Shimla: सुबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज/पोस्ट ग्रुप-सी की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश सुबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज/पोस्ट ग्रुप-सी की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा बीते 8 सितम्बर को आयोजित हुई थी।

Shimla: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में डीसी, एसपी का 2 दिवसीय सम्मेलन आज से  
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 7 व 8 नवम्बर को सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों (डीसी-एसपी) के सम्मेलन का आयोजन राज्य सचिवालय के आर्म्सडेल भवन में किया जा रहा है।

Shimla: वोकेशनल शिक्षकों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, विरोधस्वरूप शिक्षकों ने किया यह काम
वोकेशनल शिक्षकों का धरना बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान शिक्षकों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की और विरोधस्वरूप शिक्षकों ने लोगों के जूते पॉलिश व राहगीरों से चंदा इकट्ठा किया।

Hamirpur: जेओए अकाऊंट्स और स्टैनो की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एच.पी.आर.सी.ए.) ने 2 अलग-अलग पोस्ट कोड के कुल 24 पदों की लिखित परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। एच.पी.आर.सी.ए. के सचिव डा. विक्रम महाजन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य परिवहन निगम में जूनियर ऑफिस असिस्टैंट (अकाऊंट्स) पोस्ट कोड-996 के 23 पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में 78 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

Sirmaur: हरिपुरधार में आरा मशीन के शैड में भड़की आग, लाखों का नुक्सान
जिला सिरमौर के हरिपुरधार बाजार में एक व्यक्ति की आरा मशीन के शैड में अचानक आग भड़कने से शैड में रखी मशीनरी के साथ आटा पीसने की चक्की, खराद, पिंजा, मोटर व शाॅफ्ट आदि सामान भी पूरी तरह से नष्ट हो गया है।

Solan: पंजाब के युवकों ने चलती गाड़ी के चालक पर रॉड से किया हमला, पहुंचे हवालात
शिमला घूमने आए पंजाब के युवकों ने सोलन में एनएच-5 पर गुंडागर्दी मचाई। ब्रैड की गाड़ी की उनकी कार के साथ हल्की टक्कर होने के बाद इसमें सवार 3 युवकों ने चालक पर रॉड से हमला कर दिया।

Solan: पुलिस ने दोहरी दीवार के पास चिट्टे सहित दबोचे रामपुर के 2 युवक, कार भी जब्त
पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कार सवार 2 युवकों को हैरोइन/चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस चौकी शहर की टीम दोहरी दीवार के पास मौजूद थी तो इस दौरान करीब 2 बजे एक कार धर्मपुर की तरफ से आई, जिसे चैकिंग के लिए रोका गया। गाड़ी में 2 युवक सवार थे, जिनके कब्जे से पुलिस ने करीब 7 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद किया।

Shimla: हिमाचल में झूठी गारंटियों से कांग्रेस की पूरे देश में हुई किरकिरी : जयराम
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश में दी गई झूठी गारंटियों से देश में कांग्रेस की किरकिरी हुई है। इसी कारण कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सार्वजनिक तौर पर ऐसी गारंटियों को देने से बचने की सलाह दे रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!