Shimla: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में डीसी, एसपी का 2 दिवसीय सम्मेलन आज से

Edited By Kuldeep, Updated: 06 Nov, 2024 09:46 PM

shimla chief minister dc sp conference

ख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 7 व 8 नवम्बर को सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों (डीसी-एसपी) के सम्मेलन का आयोजन राज्य सचिवालय के आर्म्सडेल भवन में किया जा रहा है।

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 7 व 8 नवम्बर को सभी जिलों के उपायुक्तों एवं पुलिस अधीक्षकों (डीसी-एसपी) के सम्मेलन का आयोजन राज्य सचिवालय के आर्म्सडेल भवन में किया जा रहा है। इसमें सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध पर नकेल कसने के अलावा सरकारी योजनाओं की प्रमुखता से समीक्षा होगी। एफसीए क्लीयरैंस, मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना, ई-चार्जिंग स्टेशन और राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल जैसे विषय भी इस दौरान चर्चा के लिए आएंगे। बैठक में सरकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर भी रोडमैप तैयार होगा। साथ ही जिला स्तर पर विकास कार्यों एवं सरकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया जाएगा।

सम्मेलन के दौरान ठोस कचरा प्रबंधन, अवैध खनन, आपदा राहत राशि आबंटन और ई. ऑफिस प्रबंधन, हैलीपोर्ट निर्माण, फोर-जी टावर, पीएम सूर्या घर और मुफ्त बिजली योजना जैसे विषय भी एजैंडे का हिस्सा हैं। प्रदेश में मानसून की वर्षा के दौरान आने वाली प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए रणनीति बनाने के अलावा अवैध खनन को रोकने एवं प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाने जैसे विषयों पर भी चर्चा होगी। मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रशासनिक सचिव एवं विभागाध्यक्षों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे।

जिलों की तरफ से दी जाएगी प्रैजैंटेशन
सम्मेलन के दौरान जिलों की तरफ से प्रैजैंटेशन दी जाएगी। इसमें जिले में चल रहे विकास कार्यों के अलावा संबंधित जिलों से जुड़े अन्य विषयों को लेकर जानकारी दी जाएगी। यानी हर जिले की अपनी चुनौतियां एवं विकास की संभावनाएं हैं, जिसकी जानकारी दी जाएगी।

2 दिवसीय सम्मेलन की कार्यसूची
सम्मेलन के पहले दिन यानी 7 नवम्बर को डीसी-एसपी सम्मेलन शुरू होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इसमें दोपहर बाद 3 बजे शामिल होंगे। इसके बाद 3.30 बजे जिन जिलों के डीसी व एसपी को बुलाया गया है, वे अपनी प्रैजैंटेशन देंगे। इसमें बिलासपुर, ऊना, चंबा और सोलन के अधिकारी भाग लेंगे। इसके अलावा इन चारों जिलों के अलावा पुलिस जिला बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ के पुलिस अधीक्षक भी शामिल होंगे। इसी तरह 8 नवम्बर को हमीरपुर, सिरमौर, कांगड़ा, शिमला, किन्नौर, मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति के अधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे। इन जिलों के अलावा नूरपुर और देहरा से भी पुलिस अधीक्षक उपस्थित होंगे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!