Edited By Kuldeep, Updated: 06 Nov, 2024 06:23 PM
हिमाचल प्रदेश सुबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज/पोस्ट ग्रुप-सी की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा बीते 8 सितम्बर को आयोजित हुई थी।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश सुबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज/पोस्ट ग्रुप-सी की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा बीते 8 सितम्बर को आयोजित हुई थी। इसमें उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं और यह उम्मीदवार अब सबुोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज/पोस्ट ग्रुप-सी की मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए हैं। अब नियमों के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए नए सिरे से आवेदन करना होगा।
मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 नवम्बर से शुरू होगी। आवेदन की प्रक्रिया 25 नवम्बर तक चलेगी। इससे संबंधित विस्तृत व महत्वपूर्ण जानकारी जल्द लोक सेवा आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। मुख्य परीक्षा दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में आयोजित करने की तैयारी है और आयोग जल्द मुख्य परीक्षा की तिथि तय करेगा। यहां बता दें कि एलाइड की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 56,500 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 31 हजार उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे।
लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सुबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज/पोस्ट ग्रुप-सी की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि फाइनल परिणाम घोषित होने के बाद लोक सेवा आयोग सुबोर्डिनेट एलाइड सर्विसिज/पोस्ट ग्रुप-सी की प्रारंभिक परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों के अंक, कट ऑफ मार्क्स आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आयोग के कार्यालय मेें दूरभाष पर संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।