पुलिस के पी.ओ. सैल ने दबोचा उद्घोषित अपराधी

Edited By Kuldeep, Updated: 16 Jan, 2023 04:30 PM

chamba police proclaimed offender arrested

पुलिस के पी.ओ. सैल ने उद्घोषित अपराधी को चुवाड़ी में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 279 व 196 एम.वी. एक्ट के तहत चुवाड़ी थाना में मुकद्दमा दर्ज है। आरोपी कुशल कुमार (46) पुत्र नरसो राम निवासी गांव गरनोटा तहसील सिहुंता जिला को अदालत...

चम्बा (काकू): पुलिस के पी.ओ. सैल ने उद्घोषित अपराधी को चुवाड़ी में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 279 व 196 एम.वी. एक्ट के तहत चुवाड़ी थाना में मुकद्दमा दर्ज है। आरोपी कुशल कुमार (46) पुत्र नरसो राम निवासी गांव गरनोटा तहसील सिहुंता जिला को अदालत ने 28 नवम्बर 2022 को उद्घोषित अपराधी करार दिया था। वह पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग स्थानों पर पुलिस से अपने आपको छुपाता रहा, लेकिन 15 जनवरी को पी.ओ. सैल चम्बा ने चुवाड़ी में दबिश दी और गिरफ्तार किया। डी.एस.पी. चम्बा अजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मुकद्दमा दर्ज किया गया है, जिसे माननीय अदालत में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

203/8

20.0

Mumbai Indians

41/2

3.3

Mumbai Indians need 163 runs to win from 16.3 overs

RR 10.15
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!