सफलता: चोरी किए 90 हजार रुपए के गियर बॉक्स को बेचने से पहले दबोचा शातिर

Edited By kirti, Updated: 04 Feb, 2020 10:41 AM

vicious caught before selling gear box

पुलिस ने चोरी किए गए 90 हजार रुपए के गियर बॉक्स को बेचने से पहले ही शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी ने बिहाली में पार्क ट्रक से यह गियर बॉक्स निकाला था और डील के उपरांत आधी रात को ही इसे...

कुल्लू (दिलीप): पुलिस ने चोरी किए गए 90 हजार रुपए के गियर बॉक्स को बेचने से पहले ही शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी ने बिहाली में पार्क ट्रक से यह गियर बॉक्स निकाला था और डील के उपरांत आधी रात को ही इसे बेचने निकला था। लारजी पुल पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शातिर को दबोच लिया और गियर बॉक्स भी उससे रिकवर कर लिया। अब यह गियर बॉक्स इसके असली मालिक को सौंपा जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी ने गियर बॉक्स को उठवाने के लिए बाकायदा रिकवरी वाहन बुलाया था। पुलिस के अनुसार लारजी पुल पर नाकाबंदी के दौरान चैकिंग के लिए एक रिकवरी वाहन को रोका गया।

रिकवरी वाहन के चालक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम गिरधर निवासी खमारदा औट जिला मंडी बताया। रिकवरी वाहन के साथ दोपहिया वाहन पर एक और व्यक्ति था, उसने पूछताछ में अपना नाम सुभाष निवासी ब्रैहिण सैंज उगला। रिकवरी वाहन में लादे गए गियर बॉक्स के संबंध में वाहन चालक ने पुलिस को बताया कि यह गियर बॉक्स है और दोपहिया पर सवार व्यक्ति ने इस गियर बॉक्स को उठवाने के लिए रिकवरी वाहन हायर किया हुआ है। बाइक पर सवार व्यक्ति पुलिस का डंडा घूमते ही उखड़ गया और उसने कबूल किया कि उसने यह गियर बॉक्स बिहाली से चुराया है। इसकी कीमत करीब 90 हजार रुपए है और वह इसे बेचने के लिए ले जा रहा है। इस पर पुलिस ने सुभाष नामक इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया और उसे पुलिस थाना ले गई है तथा उससे पूछताछ चल रही है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!