धरगला में 752 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

Edited By prashant sharma, Updated: 19 Oct, 2020 05:33 PM

one arrested including 752 gram charas in dhargala

पुलिस ने चंबा-सलूणी मार्ग पर धारगला के निकट एक व्यक्ति से 752 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।

चंबा (काकू) : पुलिस ने चंबा-सलूणी मार्ग पर धारगला के निकट एक व्यक्ति से 752 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत एसएनसी फील्ड यूनिट कांगड़ा के सहायक उप निरीक्षक करतार सिंह  अपने दल के साथ गांव धारगला में गश्त पर मौजूद थे तो एक व्यक्ति सलूणी की तरफ पैदल आ रहा था, जिसने अपने हाथ में एक बैग लिया हुआ था। वह पुलिस दल को देखकर वापिस दौड़ने लगा। शक के आधार पर पुलिस दल द्वारा उसे काबू करके उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बलबन्त सिंह पुत्र शक्ति प्रसाद गांव कुण्ड डा. लिग्गा तहसील सलूणी बताया। पुलिस दल ने उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसमें से 752 ग्राम चरस बरामद की गई । बलबन्त सिंह के खिलाफ पुलिस थाना किहार में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी अरूल कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषण जारी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!