बाॅलीवुड एक्टर पर फर्जी हिमाचली प्रमाण पत्र बनाने के आरोप, भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहुंचीं धर्मशाला, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Vijay, Updated: 12 Dec, 2025 08:11 PM

himachal top 10 news

बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता राहुल बाेस पर फर्जी हिमाचली प्रमाण पत्र बनाने के आरोप लगे हैं। 14 दिसम्बर को धर्मशाला के खूबसूरत एचपीसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले के लिए...

हिमाचल डैस्क: बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता राहुल बाेस पर फर्जी हिमाचली प्रमाण पत्र बनाने के आरोप लगे हैं। 14 दिसम्बर को धर्मशाला के खूबसूरत एचपीसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले के लिए क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। शिमला में 4 वर्षीय मासूम बच्चे युग गुप्ता की जघन्य हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। एचपीयू के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (यूआईटी) में चल रहे बीटैक कोर्स के दूसरे सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम पर सवाल उठे हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी शहर की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए कड़े कदम उठाए हैं। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह-पधरी मार्ग पर थणाला गांव के पास एक सड़क हादसे में सलूणी तहसील की भजोत्रा पंचायत के 2 लोगों की मौत हो गई और 2 सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। शिमला पुलिस के ड्रग पैडलरों व चिट्टाखोरों के खिलाफ चल रही मुहिम मिशन क्लीन भरोसा के तहत पुलिस ने चिट्टा तस्करी में एक साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक दंपति व एक युवती शामिल हैं।

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

बाॅलीवुड के मशहूर एक्टर पर फर्जी हिमाचली प्रमाण पत्र बनाने के आरोप, जुब्बल के राजघराने ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता राहुल बाेस पर फर्जी हिमाचली प्रमाण पत्र बनाने के आरोप लगे हैं। शिमला के जुब्बल से शाही परिवार की सदस्य दिव्या कुमारी ने आरोप लगाया है कि राहुल बोस ने हिमाचल प्रदेश रग्बी फुटबॉल यूनियन चुनाव के लिए नकली हिमाचली डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहुंचीं धर्मशाला, हिमाचली वाद्ययंत्रों की धुन पर हुआ भव्य स्वागत
14 दिसम्बर को धर्मशाला के खूबसूरत एचपीसीए (HPCA) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले के लिए क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। आज दोनों टीमें गग्गल एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां उनका पारंपरिक हिमाचली अंदाज में जोरदार स्वागत किया गया।

युग हत्याकांड के 2 आरोपियों की फांसी उम्रकैद में बदलने और एक की रिहाई के खिलाफ परिजन पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 4 वर्षीय मासूम बच्चे युग गुप्ता की जघन्य हत्या के मामले में पीड़ित परिवार ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। इस मामले में उच्च न्यायालय ने 23 सितम्बर, 2025 को अपने फैसले में 2 दोषियों की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था, जबकि तीसरे दोषी को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया था।

बीटैक के दूसरे सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम में कई विद्यार्थी फेल, कुलपति ने दिए जांच के आदेश
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (यूआईटी) में चल रहे बीटैक कोर्स के दूसरे सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम पर सवाल उठे हैं। इन परीक्षाओं में कई विद्यार्थियों के फेल होने पर वे परेशान हो गए हैं।

मंडी की लाइफलाइन को बचाने खुद ग्राऊंड जीरो पर उतरे डिप्टी CM, जानिए क्या है 970 मीटर वाला प्लान
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंडी शहर की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिए कड़े कदम उठाए हैं। शुक्रवार को उन्होंने मंडी शहर को पानी पहुंचाने वाली ऊहल नदी पेयजल योजना का सकोर गांव के समीप निरीक्षण किया। 

भद्रवाह-पधरी मार्ग पर भयानक हादसा, कार के खाई में गिरने से 2 लाेगाें की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह-पधरी मार्ग पर थणाला गांव के पास एक सड़क हादसे में सलूणी तहसील की भजोत्रा पंचायत के 2 लोगों की मौत हो गई और 2 सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी डोडा अस्पताल में दाखिल किया गया है। 

पुलिस ने जालंधर की इस बस्ती से धरा उद्घोषित अपराधी, जानिए किस मामले में था फरार
हिमाचल प्रदेश की बिलासपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा ने चोरी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे एक उद्घोषित अपराधी को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान बॉबी निवासी रमनपुर नकोदर (जिला जालंधर) के रूप में हुई है।

चिट्टा तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पति-पत्नी सहित 9 लोग गिरफ्तार
शिमला पुलिस के ड्रग पैडलरों व चिट्टाखोरों के खिलाफ चल रही मुहिम मिशन क्लीन भरोसा के तहत पुलिस ने चिट्टा तस्करी में एक साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक दंपति व एक युवती शामिल हैं। राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में नशा तस्करी पर नकेल कसते हुए पुलिस ने 2 अलग-अलग कार्रवाइयों में 9 चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

कोर्ट का बड़ा फैसला: शिक्षक का सिर धड़ से अलग करने वाले को उम्रकैद
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय किन्नौर स्थित रामपुर की अदालत ने शुक्रवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए आरोपी सेस राम पुत्र समतू राम गांव टीपरी डाकघर धार तहसील आनी जिला कुल्लू को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 

बिजली लाइन ठीक करते समय 27 साल के आऊटसाेर्स कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौत
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। विद्युत विभाग में आऊटसाेर्स कर्मचारी के तौर पर कार्यरत एक युवा ने ड्यूटी के दौरान करंट लगने से अपनी जान गंवा दी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!