Edited By Vijay, Updated: 12 Dec, 2025 07:51 PM

शिमला पुलिस के ड्रग पैडलरों व चिट्टाखोरों के खिलाफ चल रही मुहिम मिशन क्लीन भरोसा के तहत पुलिस ने चिट्टा तस्करी में एक साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक दंपति व एक युवती शामिल हैं।
शिमला (संतोष): शिमला पुलिस के ड्रग पैडलरों व चिट्टाखोरों के खिलाफ चल रही मुहिम मिशन क्लीन भरोसा के तहत पुलिस ने चिट्टा तस्करी में एक साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक दंपति व एक युवती शामिल हैं। राजधानी शिमला और आसपास के इलाकों में नशा तस्करी पर नकेल कसते हुए पुलिस ने 2 अलग-अलग कार्रवाइयों में 9 चिट्टा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई ढली पुलिस थाना के तहत उस समय हुई जब पुलिस टीम को पैट्रोलिंग के दौरान गोपनीय सूचना मिली कि एक होटल में चिट्टे की सप्लाई की जा रही है। उसके बाद पुलिस ने ढली बाईपास पर एक निजी होटल के कमरा नंबर-201 में दबिश दी और 12.960 ग्राम चिट्टा बरामद कर 5 लोगों साहिल (27) निवासी सैक्टर-38 चंडीगढ़, शुभम चौधरी (25) निवासी समालखा पानीपत, अंकिता नेगी (26) निवासी बसताधार ननखड़ी तथा ललित चौहान (32) और उसकी पत्नी महिमा चौहान (27) निवासी चौपाल को गिरफ्तार कर लिया। ढली थाना में इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है।
दूसरी बड़ी कार्रवाई रामपुर उपमंडल की डिटैक्शन टीम ने सैंज-सुन्नी रोड पर वाहन (नंबर-एचपी 01एए 0787) को रोककर की, जिसमें बैठे 3 व्यक्तियों महेंद्र सिंह (39), दिवान सिंह (41) और महिंद्र सिंह (42) तीनों निवासी निरमंड कुल्लू के पास से 6.33 ग्राम चिट्टा मिला और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ थाना कुमारसैन में मामला दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही ढली थाना क्षेत्र के तहत दर्ज एक पुराने मामले में कुलदीप कुमार (39) निवासी दुर्गापुर के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि चिट्टा बेचने वालों और ड्रग पैडलरों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी रहेगी। चिट्टा बेचते हुए कोई भी पकड़ा गया तो पुलिस उसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।