Chamba: भद्रवाह-पधरी मार्ग पर भयानक हादसा, कार के खाई में गिरने से 2 लाेगाें की मौत

Edited By Vijay, Updated: 12 Dec, 2025 06:07 PM

two killed as car falls into deep gorge on bhaderwah padhari road

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह-पधरी मार्ग पर थणाला गांव के पास एक सड़क हादसे में सलूणी तहसील की भजोत्रा पंचायत के 2 लोगों की मौत हो गई और 2 सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

चम्बा/तेलका (इरशाद): जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह-पधरी मार्ग पर थणाला गांव के पास एक सड़क हादसे में सलूणी तहसील की भजोत्रा पंचायत के 2 लोगों की मौत हो गई और 2 सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी डोडा अस्पताल में दाखिल किया गया है। जानकारी के अनुसार कार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ (क्वार) से सलूणी की तरफ लौट रही थी, इसमें 4 लोग सवार थे। जब कार थणाला के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक संदीप कुमार (22) पुत्र नंदू निवासी गांव गरझिंडू तहसील सलूणी जिला चम्बा की मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास के लोगों ने कार में सवार अन्य 3 लोगों को भद्रवाह अस्पताल में भर्ती करवाया व पुलिस को सूचना दी। घायल चंद्रमणी पुत्र चमारू राम निवासी गांव भजोत्रा की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय डोडा ले जाया गया, जहां पर घाव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। वहीं कैलाश कुमार निवासी गांव पोठा, जयराम सिंह निवासी गांव भजोत्रा बुरी तरह घायल हुए हैं। भद्रवाह पुलिस ने समस्त प्रभावितों के परिजनों को सूचित कर दिया है। ग्राम पंचायत भजोत्रा की प्रधान नीना कपूर ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस हादसे से 2 घरों के चिराग बुझ गए हैं। वहीं हादसे के शिकार लोगों के परिजन भद्रवाह रवाना हो चुके हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!