Himachal: बाॅलीवुड के मशहूर एक्टर पर फर्जी हिमाचली प्रमाण पत्र बनाने के आरोप, जुब्बल के राजघराने ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

Edited By Vijay, Updated: 12 Dec, 2025 03:50 PM

famous bollywood actor accused of making fake himachali certificate

बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता राहुल बाेस पर फर्जी हिमाचली प्रमाण पत्र बनाने के आरोप लगे हैं। शिमला के जुब्बल से शाही परिवार की सदस्य दिव्या कुमारी ने आरोप लगाया है कि....

शिमला (याेगराज): बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता राहुल बाेस पर फर्जी हिमाचली प्रमाण पत्र बनाने के आरोप लगे हैं। शिमला के जुब्बल से शाही परिवार की सदस्य दिव्या कुमारी ने आरोप लगाया है कि राहुल बोस ने हिमाचल प्रदेश रग्बी फुटबॉल यूनियन चुनाव के लिए नकली हिमाचली डोमिसाइल सर्टिफिकेट बनवाया है। राहुल ने अपने फायदे के लिए रग्बी के चुनावों में हेरफेर करने के लिए नकली हिमाचली डोमिसाइल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया है, ऐसे में उन्होंने राहुल बाेस के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मामले की जांच की मांग की है।

PunjabKesari

दिव्या कुमारी के अनुसार राहुल बोस ने 24 सितम्बर को हिमाचल प्रदेश का डोमिसाइल सर्टिफिकेट हासिल किया था। इसमें दावा किया गया था कि वह 16 साल से कसौली में रह रहे हैं। दिव्या ने कहा कि राहुल बोस असल में मुंबई के रहने वाले हैं और महाराष्ट्र से चुनाव लड़ चुके हैं तो अचानक हिमाचली कैसे हो गए? उनके आधार और पासपोर्ट में मुंबई लिखा है, ऐसे में उन्होंने हिमाचल से इंडियन रग्बी फुटबॉल यूनियन (IRFU) चुनाव लड़ने के योग्य होने के लिए सर्टिफिकेट हासिल किया था और 18 अक्तूबर को उन्होंने अचानक एक नया हिमाचल रग्बी एसोसिएशन भी बना दिया। इस दौरान कोई चुनाव नहीं हुआ और न ही कोई जिला प्रतिनिधि बुलाया गया, जबकि उन्होंने हिमाचल प्रदेश में रग्बी को बनाने के लिए 2 साल तक अच्छी नीयत से काम किया था। राहुल बोस ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि मान्यता मिलने के बाद उन्हें स्टेट एसोसिएशन को लीड करने दिया जाएगा। 4 जिलों की यूनिट्स बनाई गईं थीं। इनमें शिमला, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और कई टीमों को भी ट्रेनिंग दी गई थी। खिलाड़ियों को नैशनल इवैंट्स के लिए भेजा गया और इस खेल के लिए खुद फंड्स भी जुटाए थे।

दरअसल मामला वर्ष 2023 में शुरू हुआ, जब राहुल बोस ने शिमला के शाही परिवार से वायदा किया था कि वह एक स्टेट लेवल रग्बी एसोसिएशन बनाने और उसे पहचान दिलाने में मदद करेंगे। 2 साल बाद भी वायदा पूरा नहीं किया गया। शाही परिवार से रिश्ता रखने वाली दिव्या कुमारी राहुल बोस के खिलाफ अब हाईकोर्ट में पहुंच गईं हैं। उन्होंने अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच की मांग भी की है।

PunjabKesari

शिमला जिले की जुब्बल रियासत के शाही परिवार की दिव्या कुमारी ने राहुल बोस पर आरोप लगाया है कि 2 साल की कड़ी मेहनत के बाद कई जिलों के सैंकड़ों मैंबर्स वाली एसोसिएशन को साइडलाइन किया जा रहा है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि राहुल बोस ने रग्बी फैडरेशन में अपने फायदे के लिए शाही परिवार की रैप्युटेशन का इस्तेमाल किया। नैशनल प्रैजीडैंट का पद पाने के लिए धोखे से हिमाचल प्रदेश का डोमिसाइल सर्टिफिकेट हासिल किया।  ऐसे में सवाल यह है कि एक इंसान के पास 2 राज्यों के डोमिसाइल कैसे हो सकते हैं। फिलहाल हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 18 दिसम्बर को होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!