Edited By Vijay, Updated: 12 Dec, 2025 06:16 PM

14 दिसम्बर को धर्मशाला के खूबसूरत एचपीसीए (HPCA) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले के लिए क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है।
धर्मशाला/गग्गल: (जिनेश/वीरेंद्र): 14 दिसम्बर को धर्मशाला के खूबसूरत एचपीसीए (HPCA) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 श्रृंखला के तीसरे मुकाबले के लिए क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। आज दोनों टीमें गग्गल एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां उनका पारंपरिक हिमाचली अंदाज में जोरदार स्वागत किया गया।
भारतीय क्रिकेट टीम दोपहर करीब 2 बजे एलाइंस एयर के विमान से गग्गल एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद शाम करीब 4:30 बजे दक्षिण अफ्रीका की टीम भी वहां पहुंची। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का स्वागत हिमाचली संस्कृति की झलक के साथ किया गया। एयरपोर्ट परिसर पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों से गूंज उठा, जिससे माहौल बेहद खुशनुमा बन गया।
भारतीय टीम के एयरपोर्ट से बाहर आते ही प्रशंसकों का उत्साह देखते ही बनता था। स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा की एक झलक पाने के लिए नन्हे प्रशंसक बेताब दिखे। बच्चों ने जोर-जोर से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का नाम पुकारा और कई प्रशंसक ऑटोग्राफ मांगते हुए भी नजर आए। इसके बाद भारतीय टीम अपने कोच गौतम गंभीर के साथ कंडी स्थित होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना हो गई।
खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए गग्गल एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। भारी पुलिस बल और सुरक्षा जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात थे ताकि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। एयरपोर्ट से दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा के घेरे में होटल रेडिसन ब्लू ले जाया गया।
मैच से पहले दोनों टीमें कल एचपीसीए मैदान में पसीना बहाएंगी। कल दोनों टीमों का अभ्यास सत्र निर्धारित है। इसके बाद 14 दिसम्बर को क्रिकेट प्रेमी इन दोनों दिग्गज टीमों के बीच श्रृंखला का तीसरा और रोमांचक मुकाबला देखेंगे।