आपदा से जूझ रहे हिमाचल के लिए CM सुक्खू ने मांगा जनसहयाेग, खोले राहत कोष के खाते, ​7 जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 12 Jul, 2025 10:38 PM

himachal top 10 news

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाओं के बीच मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों और देश के नागरिकों से भावुक अपील की है।

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाओं के बीच मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों और देश के नागरिकों से भावुक अपील की है।राज्य में आगामी एक सप्ताह तक कुछ जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई तक यैलो अलर्ट रहेगा। इसमें मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के अलावा चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों में इसका अधिक असर दिखेगा।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Shimla: आपदा से जूझ रहे हिमाचल के लिए CM सुक्खू ने मांगा जनसहयाेग, खोले राहत कोष के खाते
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाओं के बीच मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों और देश के नागरिकों से भावुक अपील की है।

Shimla: ​7 जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट, 22 दिनों में 95 लोगों की मौत
राज्य में आगामी एक सप्ताह तक कुछ जिलों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार 18 जुलाई तक यैलो अलर्ट रहेगा। इसमें मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के अलावा चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू जिलों में इसका अधिक असर दिखेगा।

Himachal: मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 दिन की बेसिक पैंशन देंगे पैंशनर्ज
हिमाचल में प्राकृतिक आपदा से भारी नुक्सान हुआ है। ऐसे में प्रदेश के पैंशनर्ज आपदा प्रभावितों की मदद काे लेकर अपनी एक दिन की बेसिक पैंशन मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे।

Himachal: आंगनबाड़ी वर्कर्ज को नियमित कर्मचारी घोषित नहीं किया तो तेज होगा आंदोलन
आंगनबाड़ी वर्कर्ज एवं हैल्पर्ज यूनियन (संबंधित सीटू) हिमाचल प्रदेश का 2 दिवसीय राज्य सम्मेलन ऊना में शुरू हुआ। सम्मेलन का ध्वजारोहण यूनियन की राज्य अध्यक्ष नीलम जसवाल ने किया।

 Shimla: जनता को ठग रहे HPTDC अध्यक्ष आरएस बाली : भाजपा
पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी एवं भाजपा प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज, अजय राणा एवं राकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि एचपीटीडीसी अध्यक्ष आरएस बाली जनता को ठग रहे हैं।

Mandi: मंडी-पंडोह राष्ट्रीय राजमार्ग पर दरका पहाड़, मची अफरा-तफरी, चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे बाधित
शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे मंडी-पंडोह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चार मील में भारी भूस्खलन होने से चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पूरी तरह बाधित हो गया।

Result 2025: एसपीयू मंडी ने घोषित किया BA Final Year का परिणाम, जानें कितने फीसदी विद्यार्थी हुए पास
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेशभर के 5 जिलाें जिनमें मंडी, कुल्लू, कांगड़ा, चम्बा और लाहौल-स्पीति शामिल हैं, के सरकारी तथा निजी महाविद्यालयों के 9506 विद्यार्थियों ने अप्रैल-मई 2025 में आयोजित परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 8144 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास कर ली है और शेष बचे हुए विद्यार्थियों को रि-अपीयर आई है।

दलाईलामा पहुंचे लद्दाख, एक महीने तक करेंगे प्रवास; अनुयायियों में उत्साह की लहर
तिब्बती आध्यात्मिक गुरु 14वें दलाईलामा शनिवार सुबह करीब 11 बजे लेह पहुंचे। 2 साल के अंतराल के बाद यह उनकी बहुप्रतीक्षित लद्दाख यात्रा है, जिसे लेकर क्षेत्र में गहरी आध्यात्मिक ऊर्जा और उत्साह का वातावरण है।

Mandi: मूसलाधार बारिश से दो मंजिला मकान ध्वस्त, बेघर हुए परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने एक और परिवार को बेघर कर दिया। ग्राम पंचायत डैहर के तहत आने वाले गांव डैहर में रणजीत सिंह पुत्र सुखराम का दो मंजिला स्लेटपोश मकान भारी बारिश के कारण एक तरफ की दीवार पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है और मकान कभी भी गिर सकता है, जिससे उसे लाखों का नुक्सान हुआ है।

Shimla: एचपीयू ने जारी की डेटशीट, जानें कब शुरू हाेंगी एमटैक की परीक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने एमटैक (सीएसई, ईसीई, सीई, ईई) की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 22 जुलाई से शुरू होंगी।

Himachal: पांगी की कुमार पंचायत के पास HRTC बस में लगी आग, देखें वीडियो
चंबा जिले के पांगी घाटी में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, पांगी की कुमार पंचायत के पास हिमाचल सड़क परिवहन निगम (HRTC) की एक बस के इंजन में अचानक भीषण आग लग गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!