Edited By Kuldeep, Updated: 01 Jul, 2025 11:05 PM
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार देर रात कुदरत का ऐसा कहर बरपा कि कई जिंदगियां इसकी चपेट में आ गईं।
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार देर रात कुदरत का ऐसा कहर बरपा कि कई जिंदगियां इसकी चपेट में आ गईं। जिले के 3 अलग-अलग इलाकों में बादल फटने से भारी बारिश और भूस्खलन हुआ, जिससे जानमाल का भारी नुक्सान हुआ है। मौसम विभाग ने 2 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। दो जुलाई को कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और शिमला में यैलो अलर्ट जारी किया है।
पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां
मंडी में 3 जगह बादल फटने से भारी तबाही, मकान-गऊशालाएं मलबे में दबे, 4 की माैत, कई लापता
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सोमवार देर रात कुदरत का ऐसा कहर बरपा कि कई जिंदगियां इसकी चपेट में आ गईं। जिले के 3 अलग-अलग इलाकों में बादल फटने से भारी बारिश और भूस्खलन हुआ, जिससे जानमाल का भारी नुक्सान हुआ है।
Weather Update: प्रदेश में 2 से 7 जुलाई तक भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने 2 जुलाई से 7 जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। दो जुलाई को कांगड़ा, सोलन और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट, वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और शिमला में यैलो अलर्ट जारी किया है।
Himachal: 11.55 करोड़ रुपए की ठगी मामले में साइबर पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया व्यक्ति
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ रुपए की ठगी मामले को लेकर साइबर पुलिस ने बेंगलुरु से एक और गिरफ्तारी की है। साइबर पुलिस ने यह छठी गिरफ्तारी की है।
Himachal: स्कूलों में बच्चों को दी जाए छुट्टी, शिक्षकों और गैर शिक्षण स्टाफ से लिया जाए काम
शिक्षा निदेशालय ने सरकार को पत्र लिखकर सभी जिलों के उपायुक्तों को शिक्षण और गैर-शिक्षक कर्मचारियों को इन दिनों स्कूलों में आने से छूट न देने को लेकर निर्देश जारी करने का आग्रह किया है, जब तक कि उस विशेष क्षेत्र में सभी सरकारी संस्थान बंद न हो जाएं।
हिमाचल में अकुशल मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 425 रुपए प्रतिदिन तय
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कृषि क्षेत्र में कार्यरत अकुशल श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में संशोधन करते हुए अब इसे 425 रुपए प्रतिदिन अथवा 12,750 प्रतिमाह निर्धारित किया है।
Himachal: फोरलेन निर्माण में कई तरह की कमियां : विक्रमादित्य
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि फोरलेन निर्माण में कई तरह की कमियां पाई गई हैं। जिस तरह से इसका निर्माण होना चाहिए था, उस तरह से नहीं हो रहा है।
Himachal: बिंदल की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव लड़ेगी भाजपा
डा. राजीव बिंदल ने तीसरी बार हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। अध्यक्ष पद पर उनका यह लगातार दूसरा कार्यकाल है। उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय दीपकमल पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया।
Himachal: पुलिस ने जब्त की नशा तस्कर की 1.20 करोड़ रुपए की संपत्ति
जिला मुख्यालय धर्मशाला के तहत आते रक्कड़ में पुलिस द्वारा नशा तस्कर संजय कुमार उर्फ छप्पन की 1 करोड़ 28 लाख रुपए के करीब संपत्ति जब्त कर ली गई है।
भयानक सड़क हादसा: बेकाबू हाेकर खाई में गिरी कार, शिक्षक की माैके पर मौत
चम्बा जिला के तहत बग्गी-ब्रंगाल संपर्क मार्ग पर द्रबला के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार की मौके पर मौत हो गई।
Himachal: मंडी में हर तरफ पानी-पानी, शिव शंभू के चरणों तक पहुंची ब्यास
लगातार वर्षा के कारण मंडी शहर में ब्यास नदी का पानी शिव शंभू के चरणों तक पहुंच गया है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे प्रशासन ने इंदिरा आवास कालोनी के लोगों को ब्यास सदन में शिफ्ट किया।