Himachal: मंडी में हर तरफ पानी-पानी, शिव शंभू के चरणों तक पहुंची ब्यास

Edited By Kuldeep, Updated: 01 Jul, 2025 06:45 PM

mandi water shiva charan

लगातार वर्षा के कारण मंडी शहर में ब्यास नदी का पानी शिव शंभू के चरणों तक पहुंच गया है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे प्रशासन ने इंदिरा आवास कालोनी के लोगों को ब्यास सदन में शिफ्ट किया।

मंडी (नीलम): लगातार वर्षा के कारण मंडी शहर में ब्यास नदी का पानी शिव शंभू के चरणों तक पहुंच गया है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे प्रशासन ने इंदिरा आवास कालोनी के लोगों को ब्यास सदन में शिफ्ट किया। इन लोगों में शीला देवी, सविंदर कौर, बिमला देवी, हिमा, आशुतोष, राम सिंह, रौनक, रणजीत, कन्हैया, गुडडू कुमार और सोहन पंडित पुत्र सुभाष पंडित निवासी बिहार शामिल हैं। इसके अलावा भारी वर्षा के चलते नगर निगम मंडी क्षेत्र के रघुनाथ का पधर में ल्हासा गिरने से सड़क बंद हो गई है, इंदिरा आवास कालोनी, भगवाहन मोहल्ला, रामनगर व पुलघराट के पास घरों में पानी घुसा है।
जेल रोड में सड़क धंसने से 6 गाड़ियां व एक बाइक मलबे में दबी

मंडी-पठानकोट एन.एच. पर बिजनी के पास निमार्णाधीन टनल का बाहरी हिस्सा पूरी तरह धंस गया है, बिजनी के पास मलबा गिरने से फिसलन उत्पन्न हो गई है, चैंजू का नौन के पास दुकानों, घरों व होटलों में पानी घुस गया है तथा जेल रोड में सड़क धंसने से 6 गाड़ियां व एक बाइक मलबे नीचे दब गई हैं। इसके अलावा पैलेस में राशन का स्टोर पूरी तरह पानी से लबालब हो गया है, सन्यारड में डंगा ढहने से घर में दरारें आ गई हैं तथा थनेहड़ा वार्ड में करीब 7 घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है। मंगलवार को महापौर द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

टपकने लगी इंदिरा मार्कीट व बस अड्डे की छत
5 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बीच इंदिरा मार्कीट व अंतर्राज्यीय बस अड्डा मंडी की छत से पानी टपकना शुरू हो गया है जिससे स्थानीय दुकानदारों का सामान पानी से खराब हो रहा है और उन्होंने परेशानियों का सामना करने को मजबूर है। इसके अलावा बस अड्डा पूरी तरह पानी से भर गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!