मंत्रिमंडल बैठक में ​CM सुक्खू ने लिए बड़े फैसले, ​इन पांच जिलों में तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

Edited By Kuldeep, Updated: 19 May, 2025 11:12 PM

himachal top 10 news

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पशु मित्र नीति-2025 को मंजूरी दी गई।

हिमाचल डैस्क: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पशु मित्र नीति-2025 को मंजूरी दी गई। इस नीति के अंतर्गत पशुपालन विभाग में मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के 1,000 पद भरे जाएंगे। हिमाचल प्रदेश में गर्मी अब अपना असर दिखाने लगी है, जिससे लोगों को पसीने छूट रहे हैं। रविवार को हल्के बादलों के बावजूद उमस भरी गर्मी का अनुभव हुआ। हालांकि, अधिकतम तापमान में कुछ स्थानों पर मामूली गिरावट और कुछ में हल्की वृद्धि दर्ज की गई।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Himachal : मंत्रिमंडल बैठक में ​CM सुक्खू ने लिए बड़े फैसले, ​जानिए किसको मिला लाभ
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पशु मित्र नीति-2025 को मंजूरी दी गई। इस नीति के अंतर्गत पशुपालन विभाग में मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के 1,000 पद भरे जाएंगे।

Himachal Weather: इन पांच जिलों में तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना, Orange Alert जारी
हिमाचल प्रदेश में गर्मी अब अपना असर दिखाने लगी है, जिससे लोगों को पसीने छूट रहे हैं। रविवार को हल्के बादलों के बावजूद उमस भरी गर्मी का अनुभव हुआ। हालांकि, अधिकतम तापमान में कुछ स्थानों पर मामूली गिरावट और कुछ में हल्की वृद्धि दर्ज की गई।

Shimla: हिमाचल के इन 4 शहरों की आबोहवा अच्छी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
हिमाचल प्रदेश के 4 शहरों की आबोहवा अच्छी है। यानि यहां की हवा सेहत के लिए अच्छी है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी शिमला सहित धर्मशाला, मनाली व राज्य के प्रवेश द्वार परवाणू की आबोहवा अच्छी है।

Mandi: 32 वर्षीय महिला ने उठाया यह खौफनाक कदम, पति और सास-ससुर गिरफ्तार
सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सावला गांव की 32 वर्षीय बनीता देवी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मृतक महिला के पिता के बयान के आधार पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Himachal: चक्की खड्ड में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, बम निरोधक टीम ने किया नष्ट
नूरपुर की खन्नी ग्राम पंचायत में चक्की खड्ड में सोमवार दोपहर एक जिंदा लेकिन पुराना हैंड ग्रेनेड मिला। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इस ग्रेनेड को देखा और स्थानीय पुलिस को सूचना दी।

Himachal: सरकारी कार्यों में तेजी लाएं व समयबद्ध तरीके से करें निपटारा : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला से वर्चुअल माध्यम से जिला हमीरपुर के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा की।

Mandi: दोस्त ने ही दोस्त के सीने में घोंप दिया चाकू, मौके से फरार
पंडोह में एक युवक ने पहले अपने दोस्त को पत्नी सहित अपने क्वार्टर में मेहमानबाजी के लिए बुलाया और फिर आधी रात को उसके सीने में चाकू घोंप दिया। घटना रविवार देर रात करीब 3 बजे की है।

Mandi: आसमानी बिजली गिरने से 70 से अधिक भेड़-बकरियों की मौ#त
आसमानी बिजली गिरने के कारण जोगिंद्रनगर के गांव पट्ट के भेड़पालक मनीष कुमार की 70 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई है, जिससे भेड़पालक को करीब 7 से 8 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।

Himachal: मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के बाद फिर होगी मंत्रिमंडल बैठक, लिए जाएंगे महत्वपूर्ण निर्णय
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के दिल्ली दौरे के बाद फिर शीघ्र मंत्रिमंडल बैठक बुलाकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इसमें प्रमुख रूप से उन निर्णयों पर चर्चा होगी, जो विषय मंत्रिमंडल की सोमवार को हुई बैठक में नहीं आ पाए हैं।

Himachal: नौणी विवि के कुलपति को दी एक्सटैंशन के विरोध में युकां ने किया जोरदार प्रदर्शन
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस ने सोमवार को डा. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के कुलपति को दी गई एक्सटैंशन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!